August 9, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अनूपपुर 28 जुलाई 24*एडीजीपी डीसी सागर ने किया थाना चचाई अंतर्गत ग्राम तुम्‍मीवार में मृतक जयराम बैगा की हत्‍या के फरार आरोपियों पर 30 हजार रूपये का ईनाम घोषित

अनूपपुर 28 जुलाई 24*एडीजीपी डीसी सागर ने किया थाना चचाई अंतर्गत ग्राम तुम्‍मीवार में मृतक जयराम बैगा की हत्‍या के फरार आरोपियों पर 30 हजार रूपये का ईनाम घोषित

अनूपपुर 28 जुलाई 24*एडीजीपी डीसी सागर ने किया थाना चचाई अंतर्गत ग्राम तुम्‍मीवार में मृतक जयराम बैगा की हत्‍या के फरार आरोपियों पर 30 हजार रूपये का ईनाम घोषित

अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे) दिनांक 11/07/2024 को ग्राम तुम्‍मीवर में अज्ञात आरोपियों ने जयराम बैगा को मारपीट कर गंभीर चोट पहुँचाते हुए घायल करके घटना स्‍थल से फरार हो गये। इस घटना की सूचना पर दिनांक 12/07/2024 को थाना चचाई में अपराध क्र. 296, 115 भारतीय न्‍याय संहिता दर्ज किया गया। परिजनों द्वारा घायल जयराम बैगा का जिला अस्‍पताल अनूपपुर एवं मेडिकल कॉलेज शहडोल में ईलाज कराकर घर लाने पर दिनांक 28/07/2024 को जयराम बैगा की मृत्‍यु हो जाने पर उक्‍त अपराध में हत्‍या की धारा 103(1) भारतीय न्‍याय संहिता बढ़ाई गई और फरार अज्ञात आरोपियों की पतारसी एवं गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

उक्‍त घटना की सूचना पर दिनांक 28.07.2024 को एडीजीपी डीसी सागर, अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर इसरार मन्‍सूरी एवं थाना प्रभारी चचाई के साथ घटना स्‍थल पहुँचे और अपराध का पर्यवेक्षण कर अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर (पुलिस अधीक्षक अवकाश पर) एवं अनुसंधान टीम को वै‍ज्ञानिक, फोरेंसिक, सायबर फोरेंसिक, परिस्थितिजन्‍य साक्ष्‍य आदि के आधार पर विवेचना करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही हत्‍या में शामिल संदिग्‍ध आरोपियों की सूचना देने या फरार आरोपियों की पतारसी या गिरफ्तारी में सहयोग करने वाले व्‍यक्ति को 30000/-(तीस हजार रुपये) ईनाम देने की उद्घोषणा की गई है। (मध्यप्रदेश पुलिस रेग्युलेशन के पैरा क्र. 80(B)(1) के अनुसार)