पंजाब 27 जुलाई 2024* अबोहर के विधायक संदीप जाखड़ ने अपनी टीम के साथ किया पौधारोपण
अबोहर, 27 जुलाई (शर्मा/सोनू): अबोहर के विधायक संदीप जाखड़ ने आज अपनी टीम के साथ हनुमानगढ़ रोड पर पौधारोपण किया। इस दौरान उन्होंने अपनी टीम के साथ पुराने लगाये गए पेड़ों की साफ सफाई करके पानी दिया तथा नए पौधे भी रोपित किये। इस दौरान महिला शक्ति ने भी भरपूर योगदान दिया। विधायक संदीप जाखड़ ने कहा कि लगातार पेड़ों की कटाई के कारण पर्यावरण लगातार गर्म होता जा रहा है। यदि हमने अभी से प्रयास नहीं किए तो इसके भयंकर परिणाम हमारी आने वाली पीढ़ी को भुगतने पड़ेंगे। उन्होंने कहा कि केवल पौधा लगा देने से ही हमारी जिम्मेवारी खत्म नहीं हो जाती बल्कि पौधा लगाने के बाद हमें उसकी अच्छी से देखभाल भी करनी चाहिए जबकि तक की वह पूरी तरह से पेड़ न बन जाये। उन्होंने गांवों के सरपंचों, पंचों व नंबरदारों व पार्षदों तथा वर्करों से अपील की है कि अपने-अपने गांवों में सडक़ो पर पौधे लगाने का अभियान चलायें। जितने ज्यादा पेड़-पौधे लगाये जायेंगे उतनी ज्यादा हरियाली होगी। पौधे हमें ऑक्सीजन के अलावा फल, फूल और कीमत औषधी प्रदान करते हैं। मात्र एक पेड़ लगाने से हमें कई तरह के फायदे होते हैं। उन्होंने समस्त शहरवासियों से भी पौधारोपण करने की अपील की है। इस मौके पर सुनील, सौरभ डोडा, प्रवीण, राजू, संदीप, सौरभ, विक्की, गौरतम, मुकेश, रिंकु, अंशुल मित्तल, डॉ. साहब राम, डॉ. गगन, कुलवंत, हरीश, पवनख् रिंकू, सिंगला, विक्की गर्ग, गगन आदि भी मौजूद थे।
फोटो: 4 पौधारोपण करते विधायक संदीप जाखड़ व उनकी टीम।
—
SATYA NARAYAN SHARMA
Crime Reporter
Contact No. 70870-64500, 98150-75201
सत्य नारायण शर्मा (शर्मा पत्रकार)
Nai Abadi St. No.11, Kumarawali Gali, ABOHAR
क्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब)
हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, सालगिरह, शोक बेदखली, बेदखली बहाल करवाने, कोर्ट नोटिस संदेश प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें
More Stories
कानपुर नगर12अगस्त25*पूर्व विधायक प्रत्याशी रचना सिंह गौतम ने PDA पाठशाला लगाकर बच्चों को पढ़ाया
मिर्जापुर: 12अगस्त25 *एक महीने बाद भी लापता का कोई सुराग नहीं*
मिर्जापुर:12 अगस्त 25 *साइबर अपराध जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन*