पंजाब 27 जुलाई 2024* नाबालिग लड़की के करवाये गये 164 के बयान, युवक को भेजा जेल
संवाददाता :- पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की ख़ास खबर, न्यूज़ यूपीआजतक
अबोहर, 26 जुलाई (शर्मा/सोनू): नगर थाना के प्रभारी मनिंद्र सिंह, एएसआई मोहन लाल व अन्य पुलिस पार्टी ने नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर भगाने वाले आरोपी आर्यन पुत्र धर्मिंद्र वासी बिरथेबाहरी तहसील राजोद जिला कैथल हरियाणा को पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। लड़की का सरकारी अस्पताल में मेडीकल करवाया गया व न्यायाधीश सतीश कुमार शर्मा की अदालत में 164 के बयान करवाए गए। मेडीकल रिपोर्ट के बाद अगली कार्यवाई अमल में लाई जायेगी।
जानकारी अनुसार पुलिस ने लड़की की माता अनिता के बयानों पर मुकदमा नं. 142, 16.07.24 भांदस की धारा 137 (2), 96 बी.एन.एस के तहत आर्यन पुत्र धर्मिंद्र के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
फोटो:4, पुलिस पार्टी व आरोपी।
More Stories
मथुरा06अप्रैल25*रामनवमी के उपलक्ष्य में निकली भव्य शोभायात्रा*
कानपुर देहात6अप्रैल25*रनिया नगर पंचायत में रामनवमी के शुभ अवसर पर निकाली गई विशाल शोभायात्रा*
कानपुर देहात 06अप्रैल25*रनिया थाना क्षेत्र के रनिया पड़ाव में 20 वर्षी युवक की कंटेनर के नीचे दबकर दर्दनाक मौत हो गई*