कानपुर देहात 26 जुलाई 2024 *प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अन्तर्गत, करें आवेदन*
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भोगनीपुर, कानपुर देहात में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY4.0) के अन्तर्गत Electrical Technician कोर्स के बैच का प्रशिक्षण प्रारम्भ किया जाना है। उक्त प्रशिक्षण पूर्णता निःशुल्क है।
उक्त के संबंध में जानकारी देते हुए नोडल प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक शिक्षण संस्थान भोगनीपुर ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षणित अभिलेख, आधार कार्ड, जाति प्रमाणपत्र, बैंक पासबुक की छायाप्रतियों एवं 02 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ के साथ अपना आवेदन किसी भी कार्यदिवस में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भोगनीपुर, कानपुर देहात के कार्यालय में जमा कर सकते है। आवेदन जमा करने की अन्तिम तिथि 05.08.2024 अपराह 02:00 बजे तक है। प्रवेश पहले आओ एवं पहले पाओ के आधार पर दिया जायेगा।
*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*
More Stories
मथुरा04जुलाई25* खुले नाले हादसे को दे रहे न्योता मथुरा
बाराबंकी4जून25*स्कूल वाहनों पर RTO अंकिता शुक्ला ने अपनी टीम के साथ की छापेमारी।
प्रयागराज4जून25*संगम नगरी में गंगा,यमुना नदियां उफान पर