अब्दुल जब्बार
अयोध्या24जुलाई24*कांवड़ यात्रा को लेकर रुदौली सर्किल पुलिस का शुरू हुआ होमवर्क
भेलसर(अयोध्या)आगामी सावन कांवड मेला को लेकर रुदौली सर्किल पुलिस ने अपना होमवर्क शुरू कर दिया है।मंगलवार की देर शाम रुदौली सीओ आशीष निगम सीमा पुलिस मवई व पटरंगा एसओ के साथ कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया।इस दौरान सीओ ने हाइवे पर तैनात सभी पीआरबी के चिन्हित प्वाइंट को देखा और आवश्यक दिशा निर्देश दिया।सीओ ने पटरंगा एसओ ओम प्रकाश व मवई एसओ संदीप त्रिपाठी को निर्देश देते हुए कहा कि कांवड़िया राजमार्ग होते हुए अयोध्या जाएंगे।इस दौरान सुरक्षा मुस्तैद होनी चाहिए।मवई चौराहे पर पैदल गस्त के दौरान क्षेत्राधिकारी ने कई संदिग्ध वाहनों की चेकिंग भी कराई।
More Stories
12जुलाई25* यूपीआजतक न्यूज़ चैंनल पर जिला,प्रदेश,देश और विदेश की कुछ ख़ास ख़बरें
मथुरा12जुलाई 25 * नाली और सड़क निर्माण कार्य में देरी।।।
पूर्णिया बिहार 12 जुलाई 25* चुनाव आयोग आपके द्वार। कोई_योग्य_मतदाता_छूटे_ना