सहारनपुर24जुलाई24*राष्ट्रीय पंजाबी जनसभा की समाज के लिए एक अच्छी पहल*
*रवि ऑप्टिकल (मौलवी) प्रकरण नाम से वीडियो वायरल का जानिए सच*
*सहारनपुर।* जैसा की आप सभी लोग जानते हैं कि पिछले कुछ दिनों से यह मामला बहुत ज्यादा सुर्खियों में है कल हमारी बात स्पर्श के पिताजी अरोड़ा जी से हुई जिसमें मैं सनी नागपाल सहारनपुर राष्ट्रीय पंजाबी जनसभा अध्यक्ष और अभिषेक दुआ् राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उन्हें पूरी तरह से आश्वासन देते हुए कहा कि पूरा पंजाबी समाज आपके साथ खड़ा है एवं उनके साथ नहीं हर एक पंजाबी के साथ उसके सुख दुख में पूरा संगठन उनके साथ खड़े हैं समाज में किसी भी व्यक्ति का अनावश्यक रूप से किसी को प्रताड़ित नहीं करने दिया जाएगा अरोड़ा परिवार द्वारा बताया गया कि यह जो वीडियो वायरल हो रही है जिसमें यह लड़का जो हाथ उठा रहा है उसका नाम स्पर्श नहीं है उसका नाम का अमित गोयल है संगठन हर प्रकार से परिवार के साथ खड़ा है और परिवार का उत्पीड़न करने वालों पर कानूनी कार्यवाही की तैयारी कर रहा है
More Stories
जयपुर6जुलाई25*राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नए ‘इंदिरा गांधी भवन’ के निर्माण कार्य का विधिवत शुभारंभ किया।
बुलंदशहर6जुलाई25*नकाबपोश बदमाशों ने अविकसित कॉलोनी में गार्डों को बंधक बनाकर डाला डाका।
लखनऊ6जुलाई25*भारत की एकता और अखंडता के लिए समर्पित रहा डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जीवन: सीएम योगी*