अलीगढ़24जुलाई24*महिला थाने के पास खुलेगा प्ले स्कूल अलीगढ़
शिवानी जैन एडवोकेट की रिपोर्ट यूपीआजतक
महिला थाना के पास पुलिस लाइन परिसर में जल्द एक प्ले स्कूल खोला जाएगा । महिला स्टाफ की सहूलियत को ध्यान में रखकर यह निर्णय लिया गया है । इस कार्ययोजना पर शुरू हो गया है । प्ले स्कूल खोलने के लिए भवन व मान्यता आदि की प्रक्रिया भी शुरू कराई रही है । अब पुलिस लाइन , पुलिस कार्यालयों महिला थाना में बड़ी संख्या में महिला स्टाफ है । इसमें बहुत संख्या में स्टाफ ऐसे हैं , जिनके बच्चे छोटे हैं । कुछ के नवजात बच्चे हैं । जो लंबे समय तक अवकाश पर रहने के बाद बच्चों को घर , अपने परिवार या नौकरों के सहारे छोड़कर नौकरी पर आते हैं । ऐसे लोगों की सहूलियतों को ध्यान में रखते हुए यह प्ले स्कूल खोलने की तैयारी है । जहां प्रशिक्षित स्टाफ व शिक्षक आदि तैनात किए जाएंगे । इनके द्वारा छोटे बच्चों को प्ले स्कूल में रखा जाएगा । जितने समय उनके अभिभावक ड्यूटी पर रहेंगे , उतने समय बच्चे वहां रहेंगे । आईजी शलभ माथुर के अनुसार इस संबंध में तैयारियां शुरू हो गई हैं । जल्द इसे खोला जाएगा ।

More Stories
लखनऊ27अक्टूबर25*सीएम ने भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स के 19वें राष्ट्रीय जम्बूरी आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की।
दिल्ली27अक्टूबर25 *तो झूठी थी DU छात्रा पर एसिड अटैक की कहानी? लेना चाहती थी पुराना बदला; अब खुला राज…*
पूर्णिया27अक्टूबर25* सांसद पप्पू यादव ने कसबा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा आयोजित की