July 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर22जुलाई24*निराश्रित/बेसहारा गोवंश संरक्षण सम्बन्धी जिला स्तरीय अनुश्रवण, मूल्यांकन एवं समीक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई।

कानपुर नगर22जुलाई24*निराश्रित/बेसहारा गोवंश संरक्षण सम्बन्धी जिला स्तरीय अनुश्रवण, मूल्यांकन एवं समीक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई।

कानपुर नगर22जुलाई24*निराश्रित/बेसहारा गोवंश संरक्षण सम्बन्धी जिला स्तरीय अनुश्रवण, मूल्यांकन एवं समीक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई।

जिलाधिकारी अपडेट 22 जुलाई 2024 कानपुर नगर।
जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में आयोजित निराश्रित/बेसहारा गोवंश संरक्षण सम्बन्धी जिला स्तरीय अनुश्रवण, मूल्यांकन एवं समीक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान गोवंश आश्रय स्थलों में भूसे की उपलब्धता,हरा चारा ,पेयजल तथा जनपद के अन्य समस्त विकास खंड़ों में अतिरिक्त निर्माणाधीन अस्थाई गौवंश आश्रय स्थलों के निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई।
समीक्षा के दौरान उपस्थित समस्त संबंधित विभागों के अधिकारियों को निम्नलिखित निर्देश दिए :-
• गोचर भूमि पर तारबाड़ी करके नेपियर/ हरे चारे की बुआई कराना सुनिश्चित किया जाए।
• गो आश्रय स्थलों में संरक्षित गोवंश के भरण-पोषण हेतु फण्ड रिक्वेस्ट की अद्यतन स्थिति सुनिश्चित की जाए।
• बाढ़ की स्थिति वाले गोवंश आश्रय स्थलों में समस्त संबंधित अधिकारी एक्टिव मोड़ में रहते हुए बाढ़ की स्थिति उतपन्न होने पर गोवंशों को सिफ़्ट कराने की कार्यवाही सुनिश्चित करें ।
• जनपद में संचालित समस्त वृहद /अस्थाई गोवंश आश्रय स्थलों में साफ सफाई तथा वृहद वृक्षारोपण कराना सुनिश्चित किया जाए।
• समस्त खंड विकास अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि समय से समस्त केयर टेकरो के मानदेय भुगतान किए जाए।
• समस्त खंड विकास अधिकारियों द्वारा यह भी सुनिश्चित किया जाए कि समस्त संचालित गोवंश आश्रय स्थलों में संरक्षित गौवंशों को हरा चारा, पेयजल तथा भूसे की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
• ककवन तथा बिल्हौर के निर्माणाधीन नवीन गोवंश आश्रय स्थलों के निर्माण की गति धीमी होने पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए युद्ध स्तर में गोवंश आश्रय स्थलों का निर्माण कार्य पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए ।
• समस्त खंड विकास अधिकारी एवं सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी प्रतिदिन आपस में समन्वय कर, गोवंश आश्रय स्थलों में आ रही समस्याओं का समाधान कराना सुनिश्चित करें।
• समस्त गोवंश आश्रय स्थलों के केयर टेकर का मानदेय समय से भुगतान सुनिश्चित किया जाए ।
• खुले में जो गौवंश पाये जाते है, उनको सुरक्षित गो-आश्रय स्थलों में संरक्षित किये जाने के लिये 6 विभागों की टीम क्रमशः पंचायतीराज विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, राजस्व विभाग, नगर विकास विभाग, पुलिस विभाग एवं पशुधन विभाग की बनाये जाने के निर्देश दिये गये ।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री सुधीर कुमार,जिला पशुचिकित्सा अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.