मथुरा 22 जुलाई सोमवार, 2024* सोनई में दबंग लोगो ने जमीन पर किया कब्जा
तहसील मांट के गांव सोनई में दबंग लोगो द्वारा जमीन पर कब्जा किए जाने का मामला प्रकाश में आया है जिससे प्रार्थी बहुत परेशान हे और उन्होंने तहसील प्रशासन से जमीन को कब्जा मुक्त कराने की गुहार लगाई हे
सोनई निवासी राजेंद्र सिंह पुत्र श्री शिवराम सिंह ने दिए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि में और मेरे बच्चे महोली रोड मथुरा पर रहते हैं सोनई में उनके भाई रहते हैं इसी का फायदा उठाकर मेरे भाई व उनके बेटों ने मेरी जमीन पर कब्जा कर लिया है जिसमे उनके भाई यशपाल व उनके पुत्र इंद्रेश उर्फ भोला विवेक उर्फ डब्बू व राहुल ने एकराय होकर जमीन पर कब्जा कर लिया है मेरे द्वारा विरोध करने पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया है यशपाल पुलिस में पूर्व ए एस आई थे इसी का नाजायज फायदा उठाकर मेरी जमीन पर कब्जा कर लिया हे
उन्होंने दोसियो के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की हे
More Stories
अयोध्या4दिसम्बर24*सेवारत कृषि प्रसार कार्मिकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न
अलीगढ़4दिसम्बर24*किसान नेता राकेश.टिकैत को पुलिस ने हिरासत में लिया
लखनऊ4दिसम्बर24*नोएडा में किसान आंदोलन के बीच सरकार का बड़ा फ़ैसला