अनूपपुर20जुलाई24*अमरकंटक के सरस्वती विद्यालय में छात्र संसद और गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया गया
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में संचालित सरस्वती शिशु मंदिर / हायर सेकंडरी स्कूल में विद्या भारती महाकौशल प्रांत के जनजाति शिक्षा के प्रांत प्रमुख देवेंद्र नाथ चतुर्वेदी , स्वामी महेंद्र मुनि ब्रह्मचारी बाबा मृत्युंजय आश्रम अमरकंटक , प्रबंध समिति के सदस्य मुनीश पांडे और विद्यालय के प्राचार्य बृज किशोर शर्मा की उपस्थिति में छात्र संसद एवं गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया गया । छात्र परिषद किशोर भारती के अध्यक्ष केशव सिंह , कन्या भारती की अध्यक्ष शुभांजलि गुप्ता आपने संपूर्ण टोली का शपथ ग्रहण का कार्यक्रम संपन्न कराया । इस कार्यक्रम में स्वामी जी द्वारा गुरु की महिमा का वर्णन उपस्थित भैया बहनों के समक्ष व्याख्यान कर विस्तार से बताया एवं प्रांत प्रमुख जी द्वारा भी गुरु शिष्य की परंपरा का भारतीय समाज में क्या महत्व है इसकी भी विस्तृत जानकारी प्रदान की गई । इस कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त आचार्य बंधु भगिनियों का तिलक लगाकर किशोर भारती के अध्यक्ष एवं कन्या भारती के अध्यक्ष द्वारा सम्मान किया गया ।
आज के इस कार्यक्रम में स्कूल के सभी भैया / बहने , आचार्यगण , भागिनियो की गरिमामई उपस्थिति रही ।
आचार्य रोहित त्रिपाठी , आदि की उपस्थिति रही ।
More Stories
मथुरा1जुलाई25*बच्चा चोरी करने वाले दो शातिर अभियुक्तों की गिरफ्तारी व अपहृत बच्ची की सकुशल बरामदगी ।*
मथुरा1जुलाई25* हत्या के प्रयास के मामले में वांछित 04 अभियुक्तगण किये गये गिरफ्तार,
मथुरा 1 जुलाई 25* एक शराब तस्कर अभियुक्त को अवैध देशी शराब तस्करी में प्रयुक्त मोटर साइकिल के साथ किया गिरफ्तार*