वाराणसी20जुलाई24*सारंग तालाब में सैकड़ों मछलियां मरी, दुर्गन्ध से लोग परेशान
वाराणसी से प्राची राय यूपीआजतक
वाराणसी। सावन के पहले सोमवार की तैयारियों में जिला प्रशासन जहां लगा हुआ है वहीं विश्व पटल पर पर्यटन स्थल के रूप में मशहूर सारनाथ का सारंग तालाब उपेक्षा का शिकार हो कर रह गया है। आलम यह है कि सारनाथ के इस सारंग तालाब में लगभग 100 मछलियां मरी पड़ी हुई है। वहां के लोगों का कहना है कि आज 3 दिन से ऊपर हो गया है यहां रहने वाले लोग मछलियों की बदबू से परेशान हो रहे हैं लेकिन अभी तक कोई नगर निगम कर्मचारी या सफाई कर्मी यहां नहीं पहुंचा, इससे लोगों में काफी रोष व्याप्त है। लोगों की मांग है कि कम से कम मरी हुई मछलियों को तालाब से साफ किया जाए और बदबू से बचाया जाए ताकि संक्रामक रोग न फैल जाए।
More Stories
*आज का राशिफल*19 अक्टूबर 2025 , रविवार*
नई दिल्ली 19अक्टूबर 25*इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*
नई दिल्ली 19अक्टूबर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह की देश राज्यों से बड़ी खबरें*