देहरादून20जुलाई24*नागरिक सुरक्षा द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया,
सागर मलिक
श्री श्यामेन्द्र कुमार साहू, डिप्टी कंट्रोलर, नागरिक सुरक्षा के पर्यवेक्षण एवं देख-रेख में स्थान- कम्युनिटी हॉल, नियर वाटर टैंक, चन्दर रोड लास्ट, डालनवाला देहरादून में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर परामर्श एवं जांच शिविर का सफल आयोजन दिनांक 20.07.2024 को प्रातः 10:00 बजे से सांय 03:00 बजे तक चीफ वार्डन के तत्वावधान में ग्राफिक एरा हॉस्पिटल, देहरादून की मेडिकल टीम के सहयोग से किया गया, जिसमे लगभग 100 स्थानीय लोगों ने निःशुल्क चिकित्सा शिविर व निःशुल्क औषधि वितरण का लाभ उठाया तथा उक्त स्वास्थ्य शिविर को सफल बनाने में नागरिक सुरक्षा संगठन के पोस्ट संख्या 06, उत्तर प्रभाग के समस्त वार्डनों द्वारा अपना अमूल्य सहयोग प्रदान किया गया, जिसमें श्री श्यामेन्द्र कुमार साहू, डिप्टी कंट्रोलर, सहित नागरिक सुरक्षा के अन्य वार्डन उपस्थित रहे।
(श्री श्यामेन्द्र कुमार साहू)
डिप्टी कंट्रोलर,
सिविल डिफेंस, देहरादून।
More Stories
जम्मू 09मई25: द्रास में भी हैवी सेलिंग शुरू हो गई है।
अयोध्या09मई25*सीएम योगी कल अयोध्या के दौरे पर, अयोध्या धाम स्थित संत गुरु रविदास सत्संग भवन का करेंगे लोकार्पण,
कानपुर देहात 09 मई 25* दिनांक 19 मई 2025 को जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ करेगी बैठक*