सहारनपुर19जुलाई24*निरीक्षक योगेश कुमार एवम हेड कांस्टेबल रविन्द्र कुमार का माल्यार्पण कर दी भावभीनी विदाई*
*➡️थाना तीतरो के निरीक्षक योगेश कुमार एवम हेड कांस्टेबल रविन्द्र कुमार का स्थानांतरण मेरठ जनपद में हो जाने के बाद विदाई समारोह हुआ सम्पन्न*
*➡️अपनी अच्छी कार्यशैली से निरीक्षक योगेश कुमार एवम हेड कांस्टेबल रविन्द्र कुमार ने हमें अपना मुरीद बना लिया था:संजीव शर्मा*
*सहारनपुर*/
थाना तीतरों के निरीक्षक योगेश कुमार एवम हेड कांस्टेबल रविन्द्र कुमार का मेरठ जनपद स्थानांतरण हो जाने के बाद थाना परिसर में निरीक्षक एवम हेड कांस्टेबल के गले में माल्यार्पण कर दी भावभीनी विदाई।इस मोके पर थाना तीतरों प्रभारी संजीव शर्मा ने कहा,कि अपनी अच्छी कार्यशैली से निरीक्षक योगेश कुमार एवम हेड कांस्टेबल रविन्द्र कुमार ने एक मुझे ही नहीं बल्कि पुरे थाना स्टाफ को अपना मुरीद बना लिया था,जिसे कभी भी भुलाया नहीं जा सकता।इस मोके पर थाने के निरीक्षक योगेश कुमार ने कहा,कि जो प्यार एवम अपनापन हमे थाना स्टाफ से मिला वह कभी भी भुलाया नहीं सकता,हम आपको हमेशा याद करते रहेंगे।इस मोके पर हेड कांस्टेबल रविन्द्र कुमार ने कहा,कि तीतरों थाने में मेरा समय बहुत अच्छा बीता, उन्होंने सभी का दोनों हाथ जोड़कर धन्यवाद अदा किया।इस विदाई समारोह के मोके पर थाना स्टाफ के साथ साथ क्षेत्रीय लोग भी रहे मोजूद।
More Stories
जम्मू 09मई25: द्रास में भी हैवी सेलिंग शुरू हो गई है।
अयोध्या09मई25*सीएम योगी कल अयोध्या के दौरे पर, अयोध्या धाम स्थित संत गुरु रविदास सत्संग भवन का करेंगे लोकार्पण,
कानपुर देहात 09 मई 25* दिनांक 19 मई 2025 को जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ करेगी बैठक*