अनूपपुर17जुलाई24*सरपंचों की अधिकार छीनने पर संघ करेगा 23 को सीएम हाउस का घेराव:-प्रदेश उपाध्यक्ष
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)यूपीआजतक
17/जुलाई जनपद पंचायत जैतहरी सभागार मे सरपंच संघ जनपद पंचायत जैतहरी बैठक किया गया जिसमें उपस्थित प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ,अशोक बघेल,सरपंच संघ जिलाअध्यक्ष अनूपपुर अनिल रौतेल,सरपंच संघ पुष्पराजगढ़ अध्यक्ष हीरा सिंह,जनपद पंचायत जैतहरी सरपंच संघ अध्यक्ष संजय कोल,लहरू सिंह सरपंच कैल्हौरी,देवांशु सिंह सरपंच संघ उपाध्यक्ष,बिसाहू लाल रौतेल सरपंच ग्राम पंचायत बरबसपुर, जनपद के सभी सरपंचगण,मध्यप्रदेश शासन द्वारा 1 जुलाई 2024 को जो मनरेगा के तहत आदेश जारी किया है उसके विरोध में एवं सरपंचों का अधिकार मध्यप्रदेश शासन खत्म किया जा रहा है इसके विरोध में यह बैठक रखा गया है 23 जुलाई 2024 को मुख्यमंत्री निवास का घेराव पूरा मध्यप्रदेश के सभी सरपंचों के द्वारा किया जाएगा कर अपना मांग रखें इस संबंध में बैठक रखा गया जिसमे अनूपपुर जिले से सभी सरपंच भोपाल जाएंगे

More Stories
बाँदा30अक्टूबर25तेज रफ्तार डम्फर ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार 8 वर्षीय बच्ची समेत 3 लोग घायल हो गए हैं,
मुम्बई30अक्टूबर25*मुंबई के पवई इलाके में स्थित , RA स्टूडियो में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई
लखनऊ30अक्टूबर25*एल आर कुमार , आईजी कानून-व्यवस्था की प्रेस कॉन्फ्रेंस