July 4, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अनूपपुर17जुलाई24*श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ में आज कृष्ण जन्मोत्सव प्रसंग में दिखा श्रद्धा और उल्लास

अनूपपुर17जुलाई24*श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ में आज कृष्ण जन्मोत्सव प्रसंग में दिखा श्रद्धा और उल्लास

अनूपपुर17जुलाई24*श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ में आज कृष्ण जन्मोत्सव प्रसंग में दिखा श्रद्धा और उल्लास

शांतिकुटी के श्रीमहंत , आचार्य और भक्तो ने की नर्मदा महाआरती

 

अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)यूपीआजतक

मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक के शांति कुटी आश्रम में संवत २०८१ ईस्वी सन् २०२४ आषाढ़ कृष्ण अष्टमी तारीख १४ से २० जुलाई दिन रविवार से चल रहे श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आज पांचवा दिवस था जिसने जयपुर , इंदौर , बिलासपुर के अलावा अन्य शिष्य , भक्त तथा नगर वासी भारी संख्या में पहुंचकर भागवत कथा का लाभ और आनंद ले रहे है ।
मोक्षदायिनी , पापनाशिनी , पुण्य सलिला मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक की पावन धर्मधरा पर अनंतश्री विभूषित महामंडलेश्वर संत स्वामी श्री रामभुषण दास जी महाराज की पावन सन्निधि में कथावाचक पंडित श्री कृष्णकान्त जी शर्मा (ब्रजवासी) जयपुर राजस्थान के श्रीमुख से आप सभी भक्तगण रोजाना कथा का श्रवण दोपहर ०३ से ०७ बजे शांति कुटी आश्रम के सत्संग हाल में पहुंच श्रीमद् भागवत कथा का लाभ और आनंद प्राप्त कर रहे है ।
भागवत कथा के पांचवा दिवस प्रभु कृष्ण जी का जन्मोत्सव बड़ी श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमे राधा कृष्ण , सीता राम झांकी में नन्हे मुन्हे बच्चो को स्वरूप बनाकर ब्यास पीठ के समक्ष विराजमान कराया गया था । इस झांकी को भक्तो ने खूब सराहा और जन्म की बधाई गीत आचार्य कृष्णकांत शर्मा कथा वाचक द्वारा गाया गया जिसमे भक्त खूब नाचे और झूमे । धार्मिक अनुष्ठान के आचार्य पंडित शिवम चतुर्वेदी (चेन्नई के आचार्यत्व) में पूजन संपन्न कराया जा रहा है ।

*आज किया गया नर्मदा तट में महाआरती*

शांतिकुति आश्रम में बिलासपुर के शुक्ला परिवार भक्तो द्वारा श्रीमद् भागवत कथा के मध्य आज श्री महंत रामभूषण दास जी महाराज एवं आचार्य कृष्णकांत शर्मा ब्रजवासी (जयपुर) की उपस्थिति में बड़े ही श्रद्धा भाव से सभी ने मां नर्मदा जी चुनरी अर्पित कर पूजन बाद महाआरती राम घाट तट में की और सबने मिल एक स्वर में नर्मदा आरती व स्तुति की । शांति कुटी में चल रहे भागवत कथा के मुख्य यजमान बिलासपुर (छत्तीसगढ़) निवासी दिनेश शुक्ला ,अंजली शुक्ला – पावन स्मृति सौरभ शुक्ला एवम् सर्व पितृदेव की कामना से भागवत कथा का श्रवण सपरिवार मां नर्मदा जी के तट और श्रीगुरु के सानिध्य में बैठ कथा का लाभ प्राप्त कर रहे है । उनके परिवार के बेटे प्रतीक शुक्ला मधु शुक्ला बेटी .आद्या शुक्ला बेटा अर्जित शुक्ला , दीपाली मिश्रा , सुधीर मिश्रा , ममता मिश्रा , सूर्यकांत बाजपेयी , अनुभा बाजपेयी , सविता बाजपेयी , सुमन पांडेय आदि मौजूद है ।
आषाढ़ शुक्ल एकादशी बुधवार १७ जुलाई आज सायं ०७ बजे रामघाट नर्मदा उत्तर तट पर भव्य नर्मदा पूजन , दीपदान और महाआरती संध्या कालीन की गई जिसके यजमान स्वाति सुरेश पांडेय (चांपा) की गरिमामई उपस्थिति में संपन्न हुआ ।
शांति कुटी आश्रम में आषाढ़ शुक्ल द्वादशी १८ जुलाई को ध्वज पूजन बाद ध्वजारोहण संपन्न होगा जिसके मुख्य यजमान रमेश पोद्दार पत्नी सरोज देवी पोद्दार मनेंद्रगढ़ रहेंगे ।
आषाढ़ शुक्ल गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर सतगुरूदेव भगवान का भव्य अभिषेक , पूजन और जय जय सियाराम बाबा साहब की समाधि स्थल मंदिर में गुरु महाराज के प्रिय भक्तों द्वारा विधि विधान पूर्वक पूजन अर्चन बाद सभी भक्त अपने अपने गुरु चरणों की पूजन आरती बाद आशीर्वाद प्राप्त करेंगे तत्पश्चात दोपहर १२ बजे नगर भंडारा का आयोजन प्रारंभ होगा ।
एकादशी के पावन अवसर पर नर्मदा उत्तर तट रामघाट में महाआरती के मुख्य पंडित आकाश द्विवेदी अमरकंटक , पंडित संस्कार दुबे के मंत्रोचार मध्य संपन्न हुआ पूजन और महाआरती ।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.