कानपुर देहात 15 जुलाई 2024*संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत जनपद में चलाया गया साफ सफाई, झाड़ियों की कटाई, एंटी लार्वा छिड़काव अभियान*
जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में संचारी रोग नियंत्रण अभियान जनपद में चलाया जा रहा है, विभिन्न विभागों के समन्वय से तहसीलों, कस्बों, गांवों में साफ सफाई, झाड़ियो की कटाई, नाली, नालों की सफाई एन्टी लार्वा छिड़काव, फॉगिंग आदि गतिविधियां संचालित की जा रही है, जिलाधिकारी ने संबंधित सभी विभागों को कड़े निर्देश दिए हैं कि शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुरूप संचारी रोग नियंत्रण अभियान का संचालन जनपद में किया जाए, जिसके अनुपालन में सभी संबंधित विभागों द्वारा दिन प्रतिदिन कार्ययोजना के अनुरूप विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। आज जनपद के ग्राम पंचायत बारा, ग्राम पंचायत जगनपुर, ग्राम पंचायत करौसा, ग्राम पंचायत मुखलिसपुर, ग्राम पंचायत कौरूवा, ग्राम पंचायत सरियापुर, ग्राम पंचायत असही अनूपपुर, नुनारी बहादुरपुर आदि में साफ सफाई, नाली-नाला सफाई, जल जमाव निकासी, कूड़ा उठान, एन्टी लार्वा छिड़काव आदि का कार्य अभियान चलाकर किया गया। पशुपालन विभागद्वारा ग्राम पंचायत अंगदपुर ब्लाक मसाला में सूकर पालकों के यहां संवेदीकरण किया गया और डिवॉर्मिंग की दवा तिरित की गयी। वही आशा, आंगनबाड़ी, एएनएम द्वारा घर-घर जाकर दस्तक अभियान के तहत लोगों को बीमारियों से बचाव हेतु जानकारी दी गयी। वही जनपद में संचारी रोग नियंत्रण अभियान 1 जुलाई से 31 जुलाई तक, वही दस्तक अभियान व डायरिया रोको अभियान 11 जुलाई से 31 जुलाई के मध्य संचालित है।
*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*
More Stories
अयोध्या4अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
अयोध्या4अगस्त25*राम लला के आभूषण में सोने के साथ अब डायमंड के आभूषण भी होंगे शामिल,
मिर्जापुर: 4अगस्त 25 *जनता का आक्रोश, बाढ़ में शासन और प्रशासन की व्यवस्था ठीक नही है*