कौशांबी14जुलाई24*घर के कमरे मे मिला विवाहिता का शव*
*पति 2 पत्नियों को तलाक देकर तीसरा निकाह कर 5 साल पहले लाया था घर।*
*मृतक महिला के गले व चेहरे पर मारपीट के साफ दिखे जख्म, पुलिस ने पति को कस्टडी मे लिया*
*कौशाम्बी* मंझनपुर थाना क्षेत्र के नारा गाव मे विवाहिता महिला की लाश उसके घर के कमरे मे मिली है। महिला के गले व चेहरे पर मारपीट के गहरे जख्म मिले है। माँ के पास रो रहे बच्चो को देकर पड़ोसियो को घटना की जानकारी हुई। थाना पुलिस ने मौके पर पहुचकर शव को कब्जे मे लिया। पुलिस ने संदेह के आधार पर मृतक के पति को हिरासत मे लेकर पूंछ-तांछ कर रही है।मृतक के दो बच्चे एक 4 साल की लड़की गुलयानी 1 साल का लड़का है
जानकारी के मुताबिक मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के नारा गांव की महिला गुलनाज बानो उम्र 24 साल पत्नी वफ़ा हुसैन उर्फ गुड्डू की लाश रविवार को घर के अंदर मिली है महिला का पति इसके पहले भी दो पत्नियों से विवाह करने तलाक दे चुका है मृतक महिला युवक की तीसरी पत्नी है और वह फतेहपुर जिले के गौती गांव की रहने वाली है मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में ले लिया है पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है महिला की मौत कैसे हुई रहस्य बरकरार है मृतक महिला के बच्चों से बयान दर्ज किया जाए तो महिला की मौत से पर्दा उठ सकता है
More Stories
मथुरा7जुलाई25* राधा कुंड रोड स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से 10 12 लोगों की मारपीट
बरेली08जुलाई25* असम से हेरोइन लेकर पहुंची लेडी तस्कर गिरफ्तार
08 जुलाई 2025* यूपीआजतक चैंनल पर 11:00 बजे की राज्य,देश, विदेश की ख़ास ख़बरें।