औरैया 14 जुलाई 24*भागवत पंडाल में तीन महिलाओं के गले से उड़ाई सोने की चेन*
*भीड़ ने पांच महिलाओं को पड़कर पुलिस को सौंपा*
*अजीतमल,औरैया।* कोतवाली क्षेत्र के कस्बा बाबरपुर में भागवत पंडाल में आरती के दौरान श्रद्धालु महिलाओं के गले से सोने की चेन झपटकर भाग रही पांच महिलाओं को भीड़ ने पड़कर पुलिस को सौंप दिया ।
बाबरपुर कस्बे की लक्ष्मी नगर मोहल्ले में शाला मंदिर पर बीते एक सप्ताह से चल रही भागवत कथा के अंतिम दिन रविवार को कथा समाप्त के समय आरती के दौरान महिलाओं के गले से सोने के मंगलसूत्र चैन झपटने वाली महिलाओं का गैंग घुस गया, जहां भीड़ में महिलाओं ने तीन श्रद्धालु महिलाओं के गले से सोने की चेन झपट ली। चेन झपटने की जानकारी मौजूद पंडाल में भगदड़ मच गई। मौजूद भागवत पंडाल के व्यवस्था कर रहे लोगों ने चेन चोरी की जानकारी पर सक्रियता दिखाते हुए पंडाल से तेजी से भाग रही पांच महिलाओं को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। घटना के बाद लक्ष्मी नगर निवासी पुष्पा पत्नी कृष्ण मुरारी पोरवाल, सरला पत्नी रविंद्र नारायण पोरवाल व विद्या नगर निवासी बेबी पत्नी विक्रम सिंह ने कोतवाली पहुंचकर चेन चोरी की जानकारी पुलिस को दी। इस संबंध में कोतवाली की प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह ने बताया की भागवत कथा के दौरान महिलाओं के गले से चेन गायब होने के संबंध में पांच महिलाओं को कोतवाली लाया गया आरोपी महिलाओं से पूछताछ की जा रही है।

More Stories
जयपुर २३ जनवरी २६*सोमानी इंटरनेशनल स्कूल, झोटवाड़ा का 23वाँ स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।
वाराणसी २३ जनवरी २६*बीएचयू का स्थापना दिवस : कुलपति ने ट्रॉमा सेंटर में किया हवन-पूजन,
वाराणसी २३ जनवरी २६*बसंत पंचमी स्नान : कोहरे की चादर में लिपटा बनारस, लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी*