कौशांबी14जुलाई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशांबी की खास खबरें
[14/07, 6:58 pm] +91 81156 50600: *सोता रहा परिवार,पीछे सेंध काट कर चोरों ने नकदी सहित लाखों का माल किया पार*
*अझुवा कौशांबी* सैनी कोतवाली के वार्ड नंबर 7 मौलाना आजाद नगर में घर के पीछे सेंध काटकर चोरों ने नकदी सहित लाखों रुपए के जेवरात सहित राशन पार कर दिए हैं सूचना पर पहुंची चौकी पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार रामआसरे निर्मल वार्ड नंबर 7 मौलाना आजाद नगर में रहते हैं इनके 8 पुत्र और 5 बहुएं, पत्नी के साथ रहते हैं इनके 4 पुत्र रोजी रोटी के सिलसिले में मुंबई शहर में रहते हैं राम आसरे के अनुसार बीती रात परिवार के साथ आगे वाले कमरे में सो रहा था सुबह जब नींद खुली तो देखा घर का सारा सामान अस्त व्यस्त पड़ा है,घर के पीछे तीन बक्से,2 ट्राली बैग ,सामान सहित बिखरा पड़ा हैं,घर के पीछे पीछे अज्ञात चोरों ने दीवाल में सेंध कर पत्नी बृजरानी के सोने के टप,गले का हार, छगल,पेटी अंगूठी,60 हजार रुपया,इसी तरह बहू सुषमा देवी,माया देवी,सोमवती, अनीता देवी के चढ़ाव में चढ़ाए गए हार,अंगूठी, छागल,पेटी ,बिछिया मुंदरी जेवर ,अरहर की दाल, मूंग की दाल सहित लाखों के जेवरात पार कर दिए हैं वहीं सूचना पर पहुंची अझुवा चौकी पुलिस फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट टीम के साथ मामले की छानबीन में जुट गई है।
[14/07, 6:59 pm] +91 81156 50600: *उल्टी दस्त से पीड़ित बालिका की मौत*
*उल्टी दस्त से पीड़ित परिवार का स्वास्थ्य जांचने पहुंची डॉक्टर टीम*
*अझुवा कौशांबी* सिराथू तहसील के ग्राम सभा धुमाई में एक परिवार के सदस्य अचानक उल्टी दस्त से परेशान हो गए बीमारी की सूचना से कड़ा इस्माइल पुर स्वाथ्य अधीक्षक डा मोहम्मद सऊद के निर्देश पर डॉक्टरों की टीम ने गांव पहुंचकर जांच कर एहतियाती कदम उठाने की सलाह दी है।
जानकारी के अनुसार राम करन रैदास का परिवार बीते कल उल्टी दस्त से पीड़ित हो गया जिसमे लकी 8 वर्ष,भीम 9 वर्ष,पिता शिवदानी को उल्टी और दस्त होने लगे पहले नजदीकी अस्पताल में उपचार कराया गंभीर स्थिति होने पर सिराथू सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया हालात नहीं सुधरने पर डॉक्टर ने तीनों मरीजों को जिला अस्पताल रिफर कर दिया जहां रामकरन अपने परिजनों का उपचार करवाने लगा वहीं बीती शाम को ही अर्पिता 14 वर्ष पुत्री रमकरन अचानक उल्टी दस्त करने लगी जिसे घर में मौजूद लोग उपचार के लिए अझूवा भागे किंतु किशोरी अर्पिता की रेलवे फाटक के पास मौत हो गई। जिला अस्पताल में पुत्रों और पिता का उपचार करा रहे राम करन को सूचना मिली तो बिलखते हुए घर आकर पुत्री का अंतिम संस्कार किया ।बीमारी से मोहल्ले और ग्राम वासी डर गए आज रविवार आशा बहु सुनीता देवी की सूचना पर कड़ा सीएच सी अधीक्षक डा मोहम्मद सऊद के निर्देश पर डा इरफान अहमद,कृष्ण कुमार फार्मासिस्ट,सीएचओ रोहित कुमार की टीम गांव पहुंचकर जांच की इस दौरान राम करन के भाई राजकरन जिसकी तीन पुत्रियां बीमार थीं उनका जांच कर ,उपचार करते हुए साफ सफाई बेहतर करने की नसीहत दी ।उन्होंने गंदगी से बचने की सलाह देते हुए तमाम लोगो को जागरूक किया है
[14/07, 8:44 pm] +91 99191 96696: *संदीपन घाट थाना क्षेत्र में बारात गए युवक की चरवा थाना क्षेत्र में मिली रक्त रंजित लाश*
*युवक की गला दबाकर व ईंट से कूच कर हत्या*
*घटनास्थल से कुछ दूरी पर दूसरे व्यक्ति की मिली मोटरसाइकिल बयां कर रही है बड़ी कहानी*
*कौशाम्बी।* चरवा थाना क्षेत्र के पूरे अयोध्या व रैय्या देह माफी के बीच रेशम यादव के चरी के खेत में रविवार की सुबह एक युवक की रक्त रंजित डेड बॉडी पड़ी देख लोगों के होश उड़ गए। युवक की गला दबाकर व ईंट से कूच कर हत्या कर के लाश को फेंक कर हत्यारे फरार हो गए हैं। युवक के नाक से व मुंह से ब्लड भी निकला हुआ है।युवक की उम्र लगभग 42 वर्ष आंकी जा रही है। युवक लाल रंग की टी शर्ट व नीले रंग की लोवर पहने हुए है। डेड बॉडी के कुछ दूरी पर पीले रंग का गमछा पड़ा हुआ है। मृतक के शव से कुछ दूरी पर मोटर साइकिल सीडी डांन जिसका नम्बर UP 73B 4159 को पूरे अयोध्या के बीरे यादव के पुराने खंडहर नुमा नलकूप पर फेंक दिया हैं। ग्रामीणों ने डायल 112 पुलिस को सूचना दिया। मौके पर डायल 112 पुलिस पहुंच कर स्थानीय थानाध्यक्ष चरवा को सूचित किया। मौके पर थानाध्यक्ष चरवा मयफोर्स के साथ पहुंच कर ग्रामीणों व राहगीरों के द्वारा डेड बॉडी की शिनाख्त करवाया। युवक की शिनाख्त कोखराज थाना क्षेत्र के रूप में हुई है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
जानकारी के मुताबिक कोखराज थाना क्षेत्र के नगर पालिका परिषद भरवारी के मलखा महेवा निवासी सदल उम्र 42 वर्ष पुत्र मिश्रीलाल पासी भरवारी क्षेत्र से गयी बारात में पैगंबरपुर महगाव थाना संदीपन घाट गए थे लेकिन बारात से उन्हें कुछ लोग उठा ले गए हैं और चरवा थाना क्षेत्र में उनकी हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया है घटना स्थल से कुछ दूर पर एक मोटरसाइकिल पड़ी थी जो भरवारी के रोही गांव के एक व्यक्ति की बताई जाती है इससे आशंका जताई जाती है कि मोटरसाइकिल से मृतक को साथ में ले जाकर के हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है हत्या की जानकारी मिलते ही रोते बिलखते परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए हैं मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है बारात गए युवक की हत्या क्यों की गई है यह रहस्य बरकरार है।
[14/07, 8:52 pm] +91 96216 39625: *महिला के मकान पर जबरन कब्जा करना चाहते हैं उसके भाई*
*प्रयागराज।**पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के मोहोद्दीनपुर भरेठा गांव निवासी सुनीता देवी का पति राहुल रैदास दुबई में रहकर मजदूरी करता है। महिला ने तहसील समाधान दिवस में शिकायती पत्र देकर उच्चाधिकारियों को अवगत कराया कि वह लगभग बारह वर्षों से अपने मायका में जमीन लेकर घर बनाकर अपनी पुत्री के साथ रह रही है। उसका भाई आलोक और सुशील पुत्रगण राम आसरे दिनांक 10 जुलाई को कुंदन नाम के वकील को साथ में लेकर प्रार्थिनी का मकान कब्जा करने की नियत से घर में घुसकर प्रार्थिनी को गाली – गलौज करते हुए घर छोड़कर भाग जाने के लिए कहा जब प्रार्थिनी ने गाली – गलौज का विरोध किया तो उपरोक्त लोग महिला के साथ मारपीट करने लगे। महिला का आरोप है कि मारपीट के दौरान कुंदन नाम का वकील महिला के साथ अश्लील हरकत भी किया है। प्रार्थिनी के अनुसार उसके दोनों भाई मकान कब्जा करने की नियत से आए दिन गाली – गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हैं। प्रार्थिनी ने इस संबंध में कई दफा स्थानीय चौकी में शिकायती पत्र दिया लेकिन न्याय नहीं मिल सका है।
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25* 50 हजार का इनामी बदमाश एसटीएफ के हत्थे चढ़ा।
सहारनपुर8जुलाई25*थाना सदर बाज़ार पुलिस ने दो वारण्टी आरोपी किए गिरफ्तार…*
रोहतास8जुलाई25*CONGRATULATIONS 💐 ROHTAS POLICE 💐*