अब्दुल जब्बार
अयोध्या13जुलाई24*राहगीर व स्कूली बच्चे गंदे पानी मे हल कर चलने को होते है हर वर्ष मजबूर
पानी निकासी की नहीं है पर्याप्त व्यवस्था
भेलसर(अयोध्या)पानी निकासी की पर्याप्त व्यवस्था न होने के कारण रूदौली रेजघाट रोड़ पर राहगीर व स्कूली बच्चे गंदे पानी मे हल कर चलने को हर वर्ष बारिश में मजबूर होते हैं।
रुदौली नगरपालिका के मोहल्ला कटरा वार्ड मे स्थित पट चुके तालाब मे पानी निकासी की कोई व्यवस्था ना होने के कारण हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रूदौली रेजघाट रोड पर बारिश के पानी का हुआ जल भराव हो गया। रुदौली नगर पालिका के मोहल्ला कटरा मे रुदौली से उमापुर मार्ग पर सड़क के दोनों तरफ स्तिथ तालाब को भू माफियाओ द्वारा पाट कर पक्का निर्माण करा लेने की वजह से पानी की निकासी हो पाना मुश्किल हो रहा है इस जगह पर प्रत्येक वर्ष जल भराव की समस्या से लोगो को जूझना पड़ता है जिसके लिए मोहल्ले के कमर रजा उर्फ़ कम्मू व पूर्व सभासद डाक्टर राजू जिम्मेदार अधिकारिओ से लिखित व मौखिक शिकायत भी कर चुके है परन्तु समस्या से अवगत होने के बावजूद प्रसाशन मौन साधे हुए है कोई भी जिम्मेदार अधिकारी अवैध अतिक्रमण की कार्रवाही से बचना चाह रहा है।इस सड़क मार्ग से मोहल्ले व इंहौना, जगदीशपुर, उमापुर, सैदपुर, माँ कामाख्या धाम को जाने वाले रास्ते में जलभराव हो जाने से राहगीरों व स्कूली बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बार- बार उच्च अधिकारियों को समस्या से अवगत कराने के बाद भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिससे लोगों में रोष व्याप्त है। इस मार्ग पर बैंक, मंदिर, राजकीय बालिका इंटर कालेज संचालित होने के कारण यहां राहगीरों का आना-जाना लगा रहता है। जिससे महिलाओं एवं छात्राओं को निकलने में परेशानी हो रही हैं। कमर रजा उर्फ़ कम्मू ने बताया की तालाब के सम्पूर्ण गाटे पर अवैध निर्माण हो जाने की वजह से इस प्रकार की समस्या से लोग परेशानी से जूझ रहे है और सूत्रो से जानकारी मिली है की तालाब की शकल अब 8 फिट के नाले मे तब्दील हो गया है उस नाले को भी भू माफियाओ ने बेच कर जेब गरम कर ली है जिससे आने वाले दिनों मे मोहल्ले व सड़क की हालत और भी दयनीय हो जाएगी।इस समस्या के विषय मे लोगो ने कई बार प्रशासन को अवगत कराया इसके बाद भी इस जल भराव की परेशानी से निजात नहीं मिल पा रही है।
More Stories
लखनऊ18अक्टूबर25 *ॐ धनवन्तरयै नमः* *आपको पावन पर्व धनतेरस की हार्दिक बधाई!*
अयोध्या 18अक्टूबर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरे…
हरियाणा 18अक्टूबर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह की खबरें