*इनसेट*
औरैया 13 जुलाई 24**भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस को छूटा पसीना*
दिबियापुर/औरैया। नहर बाजार में अतिक्रमण हटाये जाने को लेकर तमाशबीनों की भारी भीड़ जमा रही l जिससे पैदल राहगीरों को निकलने में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा वहीं पुलिस बल को भी भीड़ नियंत्रित करने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा। ज्यादातर लोगों में जेसीबी से मकान तोड़ने की तश्वीर अपने मोबाइल में कैद करने की होड़ दिखी जिससे कई बार मौके पर भारी अफरा तफरी की स्थित भी देखी गयी। हांलाकि भारी पुलिस बल तैनात होने से तमाशबीन ज्यादा देर तक टिक नहीं सके। वहीं छुट्टी होने पर स्कूली बच्चों और शिक्षकों को भी घर लौटने में काफी समय लग गया जिससे बच्चे भूखे प्यासे व्याकुल दिखे।
*मजदूरों और लोडरों का रहा टोटा*
दिबियापुर/औरैया।
बिलरायां पनवाड़ी राजमार्ग स्थित नहर बाजार में शनिवार को सिंचाई विभाग की जमीन से अवैध कब्जा हटाये गये। इस दौरान कई मकानों और दुकानों में काफी सामान रखा हुआ था जिसको निकालने के लिये कब्जेदारों को जल्दी से सामान निकालने के लिये मजदूर और ढुलाई के लिये लोडर की सख्त ज़रूरत दिखी। इस दौरान मजदूर और लोडर , ईरिक्शा आदि वाहनों की कमी रही जिसके चलते लोडर चालकों और मजदूरों ने दोगुने से लेकर चौगुने
तक दाम मांगें प्रभावित लोगों ने मजबूरन मुंहमांगे दाम दिये।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
अयोध्या01जुलाई25*दबंगों ने महिलाओं तथा बच्चों को बर्बरता पूर्वक पीटा, ढ़ाया कहर
रोहतास01जुलाई25*अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता सप्ताह* *01 जुलाई 2025 से 6 जुलाई 2025 तक*
जोधपुर01जुलाई25* विद्या वैली सीनियर सेकेंडरी स्कूल फिर से धमाकेदार तरीके से खुला! वापस आकर छात्र रोमांचित,