May 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भरथना इटावा 26 सितंबर* आज उप जिला अधिकारी भरथना श्री नन्हे राम के द्वारा नगर भरथना में स्थित अस्थाई गौशाला s.a.b. डिग्री कॉलेज का आकस्मिक निरीक्षण किया गया

भरथना इटावा 26 सितंबर* आज उप जिला अधिकारी भरथना श्री नन्हे राम के द्वारा नगर भरथना में स्थित अस्थाई गौशाला s.a.b. डिग्री कॉलेज का आकस्मिक निरीक्षण किया गया

भरथना इटावा 26 सितंबर*

आज उप जिला अधिकारी भरथना श्री नन्हे राम के द्वारा नगर भरथना में स्थित अस्थाई गौशाला s.a.b. डिग्री कॉलेज का आकस्मिक निरीक्षण किया गया

और गौवंशों को दिए जाने वाले भूसा, चारे ,दाने व हरे चारे के संबंध में जानकारी ली और अपने सामने गोवंशओं की गणना करवाई l गणना में कुल 176 गोवंश पाए गए l इस दौरान उन्होंने गौशाला प्रभारी मोहित यादव को यह निर्देशित किया कि गोवंश के भरण पोषण में किसी प्रकार की कमी ना रहे और किसी भी दशा में गोवंश बाहर ना जाएं l निरीक्षण के समय पालिका कर्मी आदित्य प्रताप सिंह भदोरिया ने यह अवगत कराया कि नगर एवं आसपास ग्रामीण क्षेत्र के लोगों द्वारा अपने गोवंश को छोड़ दिया जाता है और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के द्वारा भी गौवंशो को अपने क्षेत्र से निकालकर शहरी क्षेत्र में छोड़ दिया जाता है इस कारण काफी समस्या उत्पन्न होती है l उप जिलाधिकारी भरथना के द्वारा यह निर्देशित किया गया कि किसी प्रकार से गोवंश सड़कों गलियों में ना घूमने उनको एक अभियान चलाकर गौशालाओं में संरक्षित करें किसी भी दशा में गोवंश सड़कों पर नहीं भ्रमण करें गौशाला की साफ सफाई हेतु भी निर्देशित किया गया l इस दौरान सिटी लेखपाल संजय कुमार वार्ड सभासद राकेश कुमार दिवाकर आदि उपस्थित रहे l

भरथना से – अमित गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आज का न्यूज़

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.