हरिद्वार रूड़की12जुलाई24*अपने ही अपहरण की गलत सूचना देने वालों को किया गिरफ्तार
अरशद हुसैन 9997204820, 8077032828
एंकर , मंगलौर पुलिस को अपने और अपनी प्रेमिका के अपहरण करने की झूठी सूचना देने वाले प्रेमी जोड़े को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है
एस पी देहात स्वपन किशोर सिंह ने बताया कि 11 जुलाई को एक युवक ने कोतवाली पहुँचकर सूचना दी थी कि 10 जुलाई की रात किन्ही लोगो ने उसका व उसकी प्रेमिका का मारपीट कर अपहरण कर लिया था जिसके बाद पुलिस ने मंगलौर कोतवाली में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर छानबीन की तो पता चला कि उक्त युवक ने खुद ही अपने साथियों के साथ मिलकर पूरी साजिश को अंजाम दिया था फिलहाल पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है
बाइट , स्वपन किशोर सिंह (एस पी देहात )

More Stories
कौशाम्बी 4दिसम्बर 25*बरई सलेम गौशाला रेंज चायल में आयोजित हुआ संवेदीकरण कार्यशाला*
बाँदा 4दिसम्बर 25*बांदा में नौकरी के नाम पर नगर पालिका के बाबू पर ₹200000 रुपये लेने के आरोप।*
कानपुर नगर 4 दिसम्बर 25*प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में विकास कार्यों और कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक आयोजित*