हरदोई10जुलाई24*पुलिस को मिलीं डायल 112 की 2 स्कॉर्पियो,डायल 112 की बढ़ी रफ्तार
हरदोई से यूपी आजतक रिपोर्टर कंचन गुप्ता
कांवड़ यात्रा और मोहर्रम से पहले पिहानी पुलिस को डायल 112 की दो नई गाड़ियां मिलीं हैं। जीपीएस से लैस स्कॉर्पियो को कोतवाल धर्मदास सिद्धार्थ ने पूजा अर्चना कर रवाना किया।
कोतवाल धर्मदास सिद्धार्थ ने नई गाड़ियों पर नियुक्त पुलिसकर्मियों को ब्रीफिंग कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। नई गाड़ियों पर एप्पल एमडीटी उपकरण, रूफटॉप पीजीटी कैमरा, बाॅडी वार्न कैमरे आदि अत्याधुनिक संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं। कोतवाल धर्मदास सिद्धार्थ ने कहा कि किसी भी घटना की सूचना पर तुरंत घटनास्थल पर गाड़ियां पहुंचेंगी। अत्याधुनिक रूफटॉप पीजीटी कैमरा 360 डिग्री घूम कर काफी दूर तक की वीडियोग्राफी कर सकता है। बताया कि कोतवाली में नई दो (स्कॉर्पियो) पीआरवी संचालित हैं, जो रूफटॉप पीजीटी कैमरा से लैस हैं।
ये सभी गाड़ियां कांवड़ मार्ग, नेशनल हाईवे, प्रमुख मार्ग में निगरानी के लिए लगाई गई हैं। डायल 112 के प्रत्येक वाहन पर आपातकालीन सहायता किट के अतिरिक्त, आधुनिक संसाधन, जीपीएस व पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। डायल 112 सेवा ने प्रदेश भर में अपनी उत्कृष्ट सेवाओं का प्रदर्शन करते हुए लगातार श्रेष्ठ स्थान अर्जित किया है। इस मौके पर 112 का स्टाफ भी मौजूद रहा।
More Stories
कानपुर नगर7जुलाई25*पुलिस कार्यवाही को मज़ाक समझी थी क्या*
कानपुर नगर7जुलाई25*कानपुर पीड़ित परिवार ने गुजैनी थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी पर जताई नाराज़गी*
नई दिल्ली07जुलाई25*करोड़ों किसानों को जल्द मिलेगी खुशखबरी!