May 1, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब25सितम्बर*राजस्थान में बैठकर पंजाब में नशीले पदार्थ भेजने वाला चौथा आरोपी काबू, पुलिस रिमांड पर

पंजाब25सितम्बर*राजस्थान में बैठकर पंजाब में नशीले पदार्थ भेजने वाला चौथा आरोपी काबू, पुलिस रिमांड पर

पंजाब25सितम्बर*राजस्थान में बैठकर पंजाब में नशीले पदार्थ भेजने वाला चौथा आरोपी काबू, पुलिस रिमांड पर
अबोहर, 25 सितंबर (शर्मा): पंजाब के नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी व पंजाबी के डीजेपी द्वारा नशों को रोकने के लिए कड़े निर्देश जारी किये हैं। जिसके तहत फाजिल्का के एसएसपी दीपक हिलौरी, डीएसपी बल्लुआना देहाती ने जिला फाजिल्का को नशामुक्त करने के लिए नशातस्करों के खिलाफ अभियान चला रखा है। थाना खुईयांसरवर के प्रभारी अमरिंद्र सिंह, एएसआई बलविंद्र सिंह ने 26400 नशीली गोलियों सहित दो लोगों हरिन्द्र वधवा उर्फ हैप्पी पुत्र जनक राज वासी राधा स्वामी कालोनी गली नं. 4, फाजिल्का व जसकरण सिंह उर्फ काका पुत्र मलकीत सिंह वासी डबवाली कलां थाना अरनीवाला को काबू किया था। पुलिस रिमांड के दौरान पता चला कि आरोपी नशे का सामान सुरिंद्र कुमार छिंदा को बेचते हैं। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने तीसरा आरोपी सुरिंद्र कुमार उर्फ छिंदा पुत्र काला सिंह वासी गांव ढठियांवाली थाना अरनीवाला को काबू किया था। पुलिस तीनों आरोपियों की निशानदेही पर राजस्थान के शहर भाप निमा पंजाबी ढाबा जीरे वाला के संचालक निर्मल सिंह उर्फ निम्मा पुत्र गुरचरण सिंह हालाबाद भाप राजस्थान को काबू किया है। यह यहां ढाबे पर अन्य लोगों को नशा उपलब्ध करवाकर पंजाब भेजता है। पुलिस ने उक्त चौथे आरोपी को भाप राजस्थान से गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया और पुलिस रिमांड पर लिया है।
फोटो:9, पुलिस पार्टी व आरोपी

About The Author

Taza Khabar