कानपुर देहात 9 जुलाई 2024*पं० कुन्दन लाल शुक्ला महाविद्यालय, रनिया में 12 जुलाई को आयोजित होगा रोजगार मेला*
जिला सेवायोजन कार्यालय, कानपुर देहात द्वारा पुरुष / महिला बेरोजगारों अभ्यर्थियों के लिए दिनांक 12/07/2024, स्थान पं० कुन्दन लाल शुक्ला महाविद्यालय, रनिया कानपुर देहात के परिसर में प्रातः 10 बजे से रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा, इस रोजगार मेले में आई०टी०आई०, नान आई०टी०आई० डिप्लोमा, स्नातक एवं परास्नातक उर्तीण अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला रोजगार सहायता अधिकारी शशि तिवारी ने बताया कि मेले में आए अभ्यर्थियों का रोजगार संगम पोर्टल पर पंजियन भी किया जायेगा। इस हेतु अभ्यर्थी अपने शैक्षिक प्रमाण-पत्र तथा जाति प्रमाण पत्र की छाया प्रति लेकर आयेगें।
नोटः-सेवायोजन विभाग द्वारा विकसित नवीन पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर जॉब सीकर, नियोजक एवं संस्थान के पंजीयन की व्यवस्था है। जनपद कानपुर देहात के समस्त टेक्निकल / नॉन टेक्निकल शिक्षण संस्थान, स्नातकोत्तर महाविद्यालय अपना पंजीयन ‘इंस्ट्रीटयूट रजिस्ट्रेशन’ में कराए एव उसमें अध्ययनरत अभ्यर्थी अपना पंजियन ‘कैम्पस प्लेसमेन्ट’ में कराये। जनपद के अन्य अभ्यर्थी ‘जॉब सीकर में अपना पंजीयन कराकर सेवायोजन विभाग की कॅरियर काउन्सिलिंग, रोजगार मेला, कॅम्पस प्लेसमेन्ट आदि सेवाओं का लाभ उठा सकते है।
*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*
More Stories
गुजरात 31अगस्त 25जोड़ो यात्रा को आम आदमी पार्टी को भरपूर समर्थन मिल रहा है
फतेहपुर 31अगस्त 25*सफाईकर्मी नहीं कर रहे काम, लोगों को प्रदूषण से संक्रमण की आशंका*
हरियाणा 31अगस्त 25*किसान भाइयों के लिए जरूरी सूचना :-खराब हुई फसल के लिए ई क्षतिपूर्ति पोर्टल खोल दिया गया है।