रूडकी हरिद्वार8जुलाई24* कांग्रेस नेता कलीम अंसारी के नेतृत्व कांग्रेस की बड़ी जनसभा का आयोजन
अरशद हुसैन 9997204820, 8077032828
एंकर , मंगलौर विधानसभा में उपचुनाव करीब आते ही चुनाव प्रचार में तेज़ी आ रही है वहीं आज मंगलौर विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी काज़ी निज़ामुद्दीन ने एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया ये जनसभा कांग्रेस नेता कलीम अंसारी के नेतृत्व में की गई
जिसमे बड़ी तादाद में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे
इसी बात को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी क़ाज़ी निज़ामुद्दीन ने कहा कि बड़ी तादाद में उन्हें लोगों को समर्थन मिल रहा है और करतार सिंह भड़ाना बाहरी प्रत्याशी है उन्हें यहाँ की जनता बिल्कुल पसंद नही करती और वह 10 तारीख के बाद जैसे हेलीकॉप्टर से यहाँ आये थे वैसे ही हेलीकॉप्टर से वापस लौट जाएंगे
More Stories
लखनऊ18अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
अयोध्या18अक्टूबर25*दीपोत्सव में बनेगा विश्व रिकार्ड; 26 लाख से अधिक दीयों से जगमग होगी रामनगरी, 2,100 वेदाचार्य करेंगे महाआरती।
मथुरा18अक्टूबर25*मिशन शक्ति 5.0 नौहझील थाना टीम ने छात्राओं को किया जागरूक