*मानसून ट्रैकर*
नई दिल्ली8जुलाई24**मुंबई में 6 घंटे में 300 mm बारिश, स्कूल-कॉलेज बंद:चारधाम में 6 हजार श्रद्धालु फंसे; 11 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
देश में भारी बारिश का दौर लगातार जारी है। मौसम विभाग ने आज 11 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मुंबई में आज सुबह 1 बजे से 7 बजे तक छह घंटों में करीब 300 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई। इस कारण कुछ निचले इलाकों में जलभराव हो गया। रेलवे ट्रैक पर पानी भरने से लोकल ट्रेनें कई घंटों की देरी से चल रही हैं
वहीं, मुंबई के सभी बीएमसी, सरकारी और निजी स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। महाराष्ट्र में बाढ़ से निपटने के लिए कई जिलों में NDRF टीम पहुंच गई है। रायगढ़ किले में कई पर्यटक भी भारी बारिश के कारण फंसे हैं
उधर, उत्तराखंड में पिछले 4 दिनों से जारी तेज बारिश के चलते केदारनाथ, बद्रीनाथ हाईवे समेत 115 से ज्यादा सड़कें बंद हो गईं। कई रास्ते लैंडस्लाइड तो कुछ बह जाने के कारण बंद हो गए। इसके बाद चार धाम यात्रा रोक दी गई। इससे जगह-जगह 6 हजार श्रद्धालु फंसे हैं। गंगा, अलकनंदा, भागीरथी समेत कई नदियां खतरे के निशान के करीब बह रही हैं
मौसम विभाग के अनुसार एक जून से अब तक उतराखंड में 276.8 मिमी बारिश हो चुकी है। जबकि सामान्य कोटा 259 मिमी है। पूरे मानसून के सीजन में उत्तराखंड में 1162.2 मिमी औसत बारिश को सामान्य मानसून माना जाता है
More Stories
लखनऊ 22नवम्बर24*701 वन दारोगाओं को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में बोले सीएम योगी.
कौशाम्बी22नवम्बर24*संदिग्ध परिस्थितियों में तालाब में मिली लावारिश बाइक,मचा हड़कंप*
कौशाम्बी22नवम्बर24*पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरने के बाद रुपया मांगने पर युवकों ने की फायरिंग महिला समेत दो घायल*