November 18, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 25 सितंबर *गरीब दिवस के अवसर पर लगा जागरूकता शिविर*

औरैया 25 सितंबर *गरीब दिवस के अवसर पर लगा जागरूकता शिविर*

औरैया 25 सितंबर *गरीब दिवस के अवसर पर लगा जागरूकता शिविर*

*औरैया।* आईएसए के रूप में चयनित संस्था ऑक्सफोर्ड शिक्षा प्रसार संस्थान द्वारा विकासखंड औरैया उपरोक्त संस्थान में 25 सितंबर शनिवार को गरीब कल्याण दिवस के अवसर पर जल जीवन मिशन जागरूकता कैंप लगाकर सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना “हर घर पाइप जल” के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए एवं जल में हानिकारक रसायनिक तत्व की अधिकता होने वाले बहुत से लोगों की बारी में ग्रामीण रोगों की जानकारी दी गई। निरीक्षण करने आए जिला अधिकारी सुनील कुमार वर्मा , मुख्य विकास अधिकारी , जिलाध्यक्ष औरैया, अधिशाषी अभियंता जल निगम औरैया , पूर्व ब्लाक प्रमुख सौरभ भूषण शर्मा , वर्तमान अध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा , संस्था निदेशक राजवर्धन शुक्ला , टीम लीडर लालमणि व नरेंद्र पाल इत्यादि लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे।

Taza Khabar