October 20, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशांबी7जुलाई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर खास खबरें

कौशांबी7जुलाई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर खास खबरें

कौशांबी7जुलाई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर खास खबरें

पुलिस ने बरामद की चोरी गई बाइक*

*कौशांबी* मंझनपुर कोतवाली के टेवा निवासी संदीप कुमार पुत्र रामबाबू केसरवानी की मोटरसाइकिल चोर उठा ले गए थे मामले में कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने रमेश पासी पुत्र इंदल पासी निवासी ओसा के कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद कर ली है पूछताछ में उसने बताया कि अपने भाई बैजू पासी के साथ उसने चोरी की घटना को अंजाम दिया था पुलिस बैजू पासी की तलाश कर रही है और रमेश पासी के बिरुद्ध लिखा पढ़ी करके उसे जेल भेज दिया है

*शैलेंद्र मौर्य पत्रकार अखंड भारत संदेश समाचार पत्र महेवाघाट जनपद कौशांबी मोबाइल नंबर 945219216*
[07/07, 9:29 pm] +91 96486 24949: *चोरी गई दो नाली बंदूक और जेवरात पुलिस ने किया बरामद*

*कौशांबी* मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के खोजवापुर गांव से 14 दिन पहले श्याम सुंदर सिंह पुत्र तीरथ लाल सिंह की दो नाली बंदूक कारतूस और उनके घर से सोने चांदी के जेवर कर उठा ले गए थे पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर खोजबीन शुरू की सूचना पर पुलिस ने सरवन उर्फ समाइया पुत्र कंधई लोध वा रवि नंदन पुत्र राम मिलन लोध निवासी गुवारा तैयबपुर थाना करारी को सैबसा थाना करारी से गिरफ्तार कर जब कड़ाई से पूछताछ किया तो दोनाली बंदूक कारतूस की चोरी और जेवराज की चोरी का खुलासा हो गया है पुलिस ने सोने के मंगलसूत्र कान का झुमका दो नाली बंदूक और कारतूस पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से बरामद कर लिया है पूछताछ में आरोपियों ने एक अन्य आरोपी का नाम घटना में शामिल होने की जानकारी पुलिस को दी है अन्य व्यक्ति की पुलिस तलाश कर रही है पकड़े गए दोनों आरोपियों को पुलिस ने लिखा पढ़ी करने के बाद अदालत में पेश किया है जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है

Taza Khabar