भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर06जुलाई24*निर्वाचन में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया सम्मानित*
भागलपुर 6 जुलाई 2024 जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने उप विकास आयुक्त श्री कुमार अनुराग, सहायक समाहर्ता गरिमा लोहिया, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन के साथ साथ सभी वरीय पदाधिकारी/ नोडल पदाधिकारी/ जिला स्तरीय पदाधिकारी, अनुमंडल स्तरीय प्रखंड स्तरीय, पंचायत स्तरीय पदाधिकारी/कर्मचारी एवं को लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने के लिए टाउन हॉल भागलपुर में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर शांतिपूर्ण निष्पक्ष भयमुक्त वातावरण में निर्वाचन संपन्न करने के लिए सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारियों को धन्यवाद दिया। जिला पदाधिकारी ने कहा कि गर्मी एवं लू जैसे विकट परिस्थितियों में आप लोगों ने सराहनीय कार्य किया है। आप लोग अगर मेहनत से कार्य नहीं करते तो शायद वोटिंग प्रतिशत इतना तक नहीं पहुंच पाता। उन्होंने कहा कि आम चुनाव में हमारे सभी स्तर के पदाधिकारी/कर्मियों ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के साथ ही मीडिया के सभी बंधुओ ने एवं खास कर यहां की आम जनता ने काफी बेहतरीन तरीके से निष्पादन करने का प्रयास किया है। आप देख रहे होंगे कि इतनी तपती धरती में और इतनी तेज लू में भी हमारे समस्त अधिकारियों, पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल तथा सभी कर्मियों ने इस तरीके से चुनाव कराया है की कहीं भी कोई कैजुअल्टी नहीं हुई। कहीं भी किसी को परेशानी नहीं हुई। इस पूरे कार्य को संपन्न कराने में हमारे मीडिया बधुओं का अहम रोल रहा है। उन्होंने कहा कि आज हम पदाधिकारी एवं कर्मचारियों को सम्मानित किए हैं। इसके बाद हम क्राइम मीटिंग जो होती है उस में पुलिस पदाधिकारी /पुलिस बल एवं मीडिया बंधुओं को भी हम एक अलग से सभा बुलाकर सम्मानित करेंगे।
More Stories
लखनऊ07जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
रायबरेली 07जुलाई25*जिला कारागार में बंदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
हरिद्वार07जुलाई25* मां बाप की फरियाद।🙏🙏