कौशांबी06जुलाई24*अनियंत्रित होकर पलटा बाइक सवार युवक हुआ गंभीर घायल*
*कौशाम्बी।* कड़ा धाम थाना क्षेत्र के अंतर्गत अलीपुर जीता के पास शनिवार की सुबह बाइक सवार युवक अनियंत्रित होकर सड़क में पलट गया जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन मे राहगीरों ने 108 एम्बुलेंस को सूचना दी सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने घायल को इलाज के लिए सीएचसी कड़ा में भर्ती कराया है मामले की सूचना पुलिस और घायल के परिजनों को दे दी गई है
जानकारी के मुताबिक तेज सिंह उम्र लगभग 36 वर्ष पुत्र राम सिंह निवासी इमाम अली का पूरा थाना कड़ा धाम शनिवार की सुबह बाइक से हथगाम की ओर जा रहे थे जैसे ही तेज सिंह अलीपुर जीता के पास पहुँचे अनियंत्रित होकर बाइक समेत वह सड़क पर पलट गए जिससे वह गम्भीर घायल हो गए रोने चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के किसान ग्रामीण और राहगीर मौके पर पहुँचे मामले की सूचना एंबुलेंस और पुलिस को दी सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस ने घायल को सीएचसी कड़ा मे भर्ती करवाया है स्थिति ज्यादा गंभीर होने पर चिकित्सकों ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल मंझनपुर रेफर कर दिया है घर वालों को घटना की सूचना दे दी गयी है सूचना पाते ही परिवार के लोग भी अस्पताल पहुंचे हैं
More Stories
*प्रयागराज 07जुलाई25* सरकार के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट से गुहार*
* महाराष्ट्र 07जुलाई25*मैं मराठी नहीं बोलता, किसी में दम हो तो महाराष्ट्र से निकालकर दिखाओ’, ‘निरहुआ’ ने दिया चैलेंज..!*
*पुणे 07जुलाई25*में 16 करोड़ की संपत्ति, विदेश से फंडिंग, 18 सदस्यीय गिरोह सक्रिय..!*