कानपुर देहात 6 जुलाई 24* 12 दिन बीत जाने के बाद भी लापता बच्चे की नहीं मिली कोई खबर*
कानपुर देहात।रनिया थाना क्षेत्र के वार्ड नं 9 माधव नगर मालवर गाव निवाशी राजू तिवारी का बेटा अचानक घर से चला गया जिसकी सूचना परिजनों ने रनिया थाना में दी जिसकी सूचना पर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर लिया लेकिन 12 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक कोई सुराग नही लगा
आपको बताते चले कि 25 जून को मलवार गाव निवाशी राजू तिवारी का पुत्र शिव तिवारी (14) अचानक घर से कंही चला गया जो कि काला लोअर गेहुआ टीशर्ट सर पर टोपी हाँथ में घड़ी पहनें हुये था घर वालो के ढूंढने पर करीब 5 बजे की सीसीटीवी फुटेज में हाईवे की तरफ देखा गया। राजू तिवारी ने फोन कर अपने रिश्तेदारों को जानकारी दी आनन फानन में सभी रिश्तेदार घर मे इकट्ठा हो गए पर 12 दिन बीत जाने के बाद भी बेटे का कोई पता नही चल पाया वंही रनिया पुलिस का कहना ही कि बच्चे की खोज की जा रही हैं।
*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*
More Stories
लखनऊ7जुलाई25*पुनः सील के बावजूद निर्माण और मरम्मत का कार्य जारी, एलडीए और पुलिस बनी बौनी*
कानपुर नगर7जुलाई25*महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुआ एक्सीडेंट।
वाराणसी7जुलाई25* कैंट स्टेशन पर 35 लाख का हवाला पकड़ा गया, फिल्मी स्टाइल में होता था लेनदेन