हरिद्वार रूडकी3जुलाई24*नारसन कलां में क़ाज़ी निज़ामुद्दीन की रैली में गुज्जर समाज ने किया जीत को लेकर आश्वस्त
अरशद हुसैन 9997204820, 8077032828
एंकर ,चुनाव करीब है और सभी दलों के नेता अपनी अपनी जनसभाएं करके अपने लिए वोट मजबूत करने में लगे हुए है । मंगलौर विधानसभा के गाँव नारसन कलां में एक बड़ी जनसभा कर सर्व समाज के लोगो से अपील की कर कहा कि वह भाजपा के बहकावे में ना आये और ज्यादा से ज्यादा तादाद में 10 जुलाई को मतदान करे क्योंकि भाजपा के लोग इस बार खुलेआम चुनाव में गड़बड़ी की बात कह रहे है इसी से सभी लोगो को सावधानी के साथ रहना होगा
साथ ही उन्होंने गाँव वालों द्वारा पहनाई गई पगड़ी का भी मान रखने की बात कही उन्होंने कहा अब अगर यह पगड़ी का मान रखना है तो उन्हें भारी मतों से जीताना होगा नही तो यह पगड़ी यहीं वापस ले लो
More Stories
अयोध्या6जुलाई25*पंखे से लटका मिला स्टाफ नर्स का शव
अयोध्या6जुलाई2025*संदिग्ध मोटरसाइकिल मिलने से क्षेत्र में हड़कंप
लखनऊ6जुलाई25*यूपी पंचायत चुनाव से जुड़ी खबर