अनूपपुर2जुलाई24*कम्पोजिट मदिरा दुकान चचाई समूह की कुल 2 मदिरा दुकानों का ई-टेण्डर द्वारा होगा पुर्ननिष्पादन
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)02 जुलाई 2024/ वर्ष 2024-25 के लिए शेष अवधि दिनांक 4 जुलाई 2024 से 31 मार्च 2025 तक के लिए कम्पोजिट मदिरा दुकान चचाई समूह की कुल 2 मदिरा दुकानों चचाई तथा केल्हौरी का पुर्ननिष्पादन ई-टेण्डर के माध्यम से किया जाएगा। उक्ताशय की जानकारी सावित्री भगत जिला आबकारी अधिकारी अनपपुर ने देते हुए बताया है कि ई-टेण्डर हेतु ऑन लाईन टेण्डर प्रपत्र डाउनलोड एवं ई-टेण्डर ऑफर सबमिट करने की तिथि एवं समय 02 जुलाई 2024 को प्रातः 9 बजे से 03 जुलाई 2024 को दोपहर 3ः30 बजे तक रहेगी। ई-टेण्डर हेतु ऑनलाईन टेण्डर प्रपत्र खोलने की तिथि एवं समय 03 जुलाई 2024 को शाम 4 बजे से निर्धारित की गई है। जिला समिति द्वारा ई-टेण्डर के माध्यम से निराकरण किये जाने की तिथि एवं समय टेण्डर खोलने की प्रक्रिया पूर्ण होने तक निर्धारित है। सावित्री भगत जिला आबकारी अधिकारी अनपपुर ने बताया है कि वर्ष 2024-25 के लिए ई-टेण्डर द्वारा निष्पादित किए जाने वाले मदिरा दुकान एकल समूहों की सूची, उनका आरक्षित मूल्य, जमा की जाने वाली धरोहर राशि आदि की जानकारी जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय अनूपपुर से उल्लेखित समयावधि में किसी भी दिन (अवकाश के दिन सहित) कार्यालयीन समय में प्राप्त की जा सकेगी। मदिरा दुकान निष्पादन के संबंध में विज्ञप्ति एवं अन्य जानकारी आबकारी विभाग की वेबसाईट https://excise.mp.gov.in पर भी प्रदर्शित रहेगी, जहां से उसे डाउनलोड किया जा सकता है। मदिरा दुकान समूह के निष्पादन हेतु ई-टेण्डर की कार्यवाही में जो व्यक्ति, फर्म, कम्पनी, कन्सॉर्टियम भाग लेना चाहें, वे इस संबंध में उल्लेखित वर्णित प्रक्रिया, शर्तों एवं प्रतिबंधों के अंतर्गत ई-टेण्डर के माध्यम से एनआईसी के पोर्टल https://mptenders.gov.in पर आवेदन पत्र का मूल्य एवं धरोहर राशि का ऑनलाईन भुगतान कर ऑफर दे सकते हैं।

More Stories
कानपुर देहात27अक्टूबर25*स्कूल कालेजों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।
लखनऊ27अक्टूबर25*सीएम ने भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स के 19वें राष्ट्रीय जम्बूरी आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की।
दिल्ली27अक्टूबर25 *तो झूठी थी DU छात्रा पर एसिड अटैक की कहानी? लेना चाहती थी पुराना बदला; अब खुला राज…*