शिवहर2जुलाई24*अतिक्रमण के खिलाफ चला प्रशासन का JCB*
________________________________
*👉शिवहर:-* नगर थाना क्षेत्र के फातमाचक में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर रास्ते को अवरूद्ध करने वाले के खिलाफ कार्रवाई हुई। सीओ सह दंडाधिकारी अनामिका कुमारी के नेतृत्व में नगर थाने की पुलिस टीम ने मजदूर और जेसीबी की मदद से उक्त सड़क से अतिक्रमण हटाया। उक्त जमीन को तीन लोगों द्वारा अतिक्रमित कर अवैध रूप से झोपड़ी बना लिया गया था। वहीं रास्ते को अवरूद्ध – कर दिया गया था। मामले में – एसडीएम अविनाश कुणाल के आदेश पर फातमाचक पहुंची – प्रशासनिक टीम ने कार्रवाई कर अतिक्रमित भूमि को खाली कराया।
More Stories
हरिद्वार13जुलाई25*भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जोगेन्द्र सिंह घासीराम नैन आज हरिद्वार पहुँचे।
मथुरा13जुलाई25* स्थलीय निरीक्षण कर पुलिस बल को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए
13जुलाई25* यूपीआजतक न्यूज़ चैंनल पर साम 07:00 बजे देश की कुछ ख़ास खबरें