लखनऊ01जुलाई24*केक काटकर पूर्व मुख्यमंत्री का मनाया जन्म दिन….. जय सिंह जयंत*
मोहनलालगंज लखनऊ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के जन्म दिन के मौके पर जिला कार्यालय पर राष्ट्रीय सचिव एवम प्रदेश अध्यक्ष ने केक काटा और भंडारे का आयोजन किया। प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने सपा प्रमुख पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जन्म दिन को धूम धाम से मनाया ,समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर काफी संख्या में पदाधिकारी एवम कार्यकर्ताओ का हुजूम उमड़ा जिसमे मुख्य रूप से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव जगदीप चौधरी ,प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल को पगड़ी पहनाकर ,अंग वस्त्र भेंटकर जिलाध्यक्ष,जिला महासचिव ने स्वागत किया तत्पश्चात केक काटा,साथ वरिष्ठ पत्रकार शिव बालक गौतम का भी जन्म दिन होने के कारण श्री गौतम से भी केक कटवा कर जन्म दिन की शुभकनाओ सहित दीर्घायु होने की सभी ने भगवान से कामना की।इस मौके पर वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष सी एल वर्मा,पूर्व विधायक मोहनलालगंज अंब्रिश सिंह पुष्कर,सरोजनीनगर पूर्व विधायक श्याम किशोर यादव,जिलाध्यक्ष जय सिंह जयंत,जिला महासचिव शब्बीर अहमद खान,जिला सचिव सतीश गुप्ता, समाज सेवी समर पाल यादव ,हरी शंकर रावत सहित काफी संख्या में पदाधिकारियों का जमावड़ा था।जन्म दिन केक काटने के उपरांत भंडारे में सब्जी पूड़ी,मिठाई,, छोला चावल आदि वितरित किया गया साथ ही प्रदेश अध्यक्ष ने वृक्षा रोपण करते हुए कहा कि पेड़ो से हम सबको शुद्ध हवा मिलती है पेड़ो की वजह से मानसून आते है प्रकृति के बदलाव से सभी के जीवन को सुधारा जा सकता है अच्छी दिनचर्या बनाने के लिए एवम गर्म वातावरण के प्रभाव को कम करने के लिए हम सभी को वृक्ष लगाना होगा ,आगे आने वाली पीढ़ियों को शुद्ध हवा जीवन व्यतीत करने के लिए जरूरी होगी आम, महुवा, नीम,बरगद,पीपल सहित अनेकों प्रकार के वृक्ष लगाए जा सकते हैं।
More Stories
लखनऊ06जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर प्रदेश की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
लखनऊ06जुलाई25*डॉ. मुखर्जी जी की पावन स्मृतियों को नमन*योगी आदित्यनाथ*
अलीपुर06जुलाई25* गांव में बिजली विभाग की लापवाही बिजली की चपेट में आने से गोवंश की मौत