सहारनपुर29जून24*डीएम ने एसबीडी जिला चिकित्सालय और महिला चिकित्सालय का अचानक निरीक्षण किया।
*Saharanpur Update* जिलाधिकारी मनीष बंसल ने एसबीडी जिला चिकित्सालय और महिला चिकित्सालय का अचानक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान, उन्होंने विभिन्न वार्डों और विभागों की जांच की।
**निरीक्षण के प्रमुख बिंदु:**
1. *इमरजेंसी वार्ड और ट्रामा सेंटर:*
– जिलाधिकारी ने इमरजेंसी वार्ड और ट्रामा सेंटर की व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि मरीजों को तुरंत चिकित्सा सेवा मिल रही है।
2. *ए०टी०एफ० और आई०सी०यू० वार्ड:*
– ए०टी०एफ० (एंटी ट्यूबरकुलोसिस फोर्स) वार्ड और आई०सी०यू० (इंटेंसिव केयर यूनिट) वार्ड का निरीक्षण करते हुए, मनीष बंसल ने उपकरणों और स्टाफ की उपलब्धता की जांच की।
3. *रजिस्ट्रेशन काउंटर और ओ०पी०डी०:*
– रजिस्ट्रेशन काउंटर और आउट पेशेंट डिपार्टमेंट (ओ०पी०डी०) में जिलाधिकारी ने मरीजों की पंजीकरण प्रक्रिया और सेवा की गुणवत्ता को परखा।
4. *मेडिकल और पैथोलॉजी विभाग:*
– उन्होंने मेडिकल वार्ड और पैथोलॉजी विभाग का दौरा किया, जहां उन्होंने नमूनों के परीक्षण और रिपोर्टिंग प्रणाली की जांच की।
5. **कर्मचारी उपस्थिति और कार्यप्रणाली:**
– जिलाधिकारी ने यह सुनिश्चित किया कि सभी चिकित्साधिकारी और कर्मचारी समय पर अपनी ड्यूटी पर उपस्थित हों और शासन की मंशा के अनुरूप काम करें, ताकि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें।
इस औचक निरीक्षण का उद्देश्य चिकित्सालयों की कार्यप्रणाली को सुधारना और रोगियों को उचित चिकित्सा सेवाओं का लाभ पहुंचाना था। जिलाधिकारी ने सभी विभागों में सुधार की दिशा में आवश्यक निर्देश भी दिए।
More Stories
रोहतास28सितम्बर25*एशिया कप 2025 पर भारत का शानदार जीत,पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा*
पूर्णिया बिहार28सितंबर25* दुर्गा पूजा के अवसर पर जलालगढ़ थाना अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया।
लद्दाख28सितम्बर25*एनडीपीएफ लद्दाख में पूर्व सैनिक Tsewang Tharchin सहित 4 लोगों की हत्या की कड़ी निन्दा करता है।