कौशांबी29जून24*जल्द ही मोबाइल चोरों पर छा सकते हैं संकट के बादल*
*भरवारी के ब्यापारियो ने बैठक कर चोरी की घटना का खुलासा करने की एसओजी प्रभारी से की मांग*
*अब तक हो चुके सैकड़ो मोबाइल चोरी एसओजी प्रभारी ने दिया आश्वासन शीघ्र ही पकड़े जाएंगे मोबाइल चोर*
*भरवारी कौशाम्बी* थाना कोखराज अन्तर्गत पुलिस चौकी भरवारी के कस्बा भरवारी में साप्ताहिक बाजार सप्ताह में दो दिन बुधवार एवम शनिवार को लगा करती है इस बीच मोबाइल चोरों का एक बहुत बड़ा गैंग बाजार में सक्रिय है जिनका काम हैं कि जिसके ऊपर जेब में मोबाइल हो या रुपया पलक झपकते ही ऐसे काम लगा देते है जिसकी भनक उक्त व्यक्तियों को घर जाकर मालूम होता है इतना ही नहीं इनके गैंग में नन्हे बच्चों से लेकर महिलाओं तक इस गोरख धंधे में लगी रहती है इस गैंग की महिलाओं का काम है पांच छः की संख्या बनाकर कपड़े या बजाजी की दुकान में जाकर दुकानदार से साडिया देखना फिर वहा से एक औरत साड़ी लेकर रफू चक्कर हो जाना शेष महिलाओ का जबाव नहीं पसंद आई l। उन सब के जाने के बाद जब दुकान दार साडिया चेक करता है तब ज्ञात होता है कि पांच साड़ी चोरी हो गई l
हालाकि इन सभी चोरियों की खबर अक्सर सामाचार पत्रों में प्रकाशित हुआ करती है परंतु किसी चोरी का आज तक खुलासा पुलिस नहीं कर सकी आज इसी मोबाइल चोरी की घटना को संज्ञान लेते हुए समाज वादी के प्रदेश सचिव एवम भरवारी के पूर्व चेयरमैन के गद्दी में कुछ व्यापारियों ने बैठक कर एसओजी प्रभारी सिद्धार्थ सिंह उर्फ सिंघम से मांग की है कि इन मोबाइल चोरों को पकड़ने में आपका सहयोग अति आवश्यक है साथ ही भरवारी वालो को आपके ऊपर भरोसा भी है इस पर एसओजी प्रभारी ने कहा कि मैं यथाशीघ्र ही मोबाइल चोरों को पकड़ कर चोरी की घटना का खुलासा करुगा l वही सपा के प्रदेश सचिव कैलाश चेयरमैन ने कहा कि मोबाइल की कीमत कम से कम बीस हज़ार से ऊपर हुआ करती है ऐसे में ब्यापारी दहशत में है मोबाइल चोरी गए लोगों में सुनील केशरवानी उर्फ गुड्डन विपिन केसरवानी नीलेश केसरवानी राजू सक्सेना पत्रकार गजराज पाल अनिल कुमार कृष्ण कुमार केसरवानी संजीव कुमार उत्तम कुमार नरेश यादव आदि काफी लोगों का मोबाइल चोरी हो चुका हैं l
More Stories
अयोध्या03जुलाई25* नगर अध्यक्ष ने जन्म दिन पर किया पौधारोपण
कानपुर नगर4जुलाई25*दशमोत्तर योजनान्तर्गत उच्च कक्षाओं में अध्ययनरत् सामान्य वर्ग के छात्र/छात्राओं को शुल्क प्रतिपूर्ति हेतु समय सारिणी जारी
प्रयागराज4जुलाई25*मंत्री नन्दी के पहल पर जरूरतमंद मरीजों तक पहुंची 2.26 करोड़ की आर्थिक मदद*