सहारनपुर28जून24*थाना मण्डी,थाना जनकपुरी एवम थाना गंगौह प्रभारियों की जबरदस्त कार्रवाई*
*🔷थाना मण्डी प्रभारी नेमचंद सिंह की पुलिस टीम ने किया झपटमार गिरोह का जोरदार भंडाफोड़,3 शातिर लूटेरे गिरफ्तार*
*🔷चेन स्नैचिंग की घटनाओं में प्रयुक्त स्कूटी,बेची गई सोने की चैन के 16,500 रूपए नकद,दो अवैध चाकू,एक देशी तमंचा,जिंदा एवम खोखा कारतूस हुआ बरामद*
*🔷जिसका खुलासा आज एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक द्वारा पत्रकारों के सामने किया गया*
*🔷थाना जनकपुरी प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह की पुलिस टीम की बड़ी कार्रवाई,4 अभियुक्तो का हुआ शांतिभंग में चालान*
*🔷थाना गंगौह प्रभारी हृदय नारायण सिंह की पुलिस टीमें भी लगातार कामयाबी की और,गौमांस, तराजू एवम नाजायज छुरे के साथ एक गौकश गिरफ्तार*
*सहारनपुर*/
विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन शातिर लूटेरों को *थाना मण्डी प्रभारी नेमचंद सिंह* की पुलिस टीम ने पकड़कर किया जोरदार भंडाफोड़,जिनके कब्जे मोके से लूटी हुई चेन बेचकर 16,500 रूपए नकद,लूट की घटनाओं में प्रयुक्त एक एक्टिवा स्कूटी एवम अवैध असहला हुआ बरामद।जिसका खुलासा आज एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक द्वारा पत्रकारों के समक्ष भी किया गया।आपको बता दें,कि कृष्णानगर स्टेट बैंक वाली गली निवासी एक महिला अनीता सिंघल ने 11 जून को थाना मण्डी पंहुचकर एक तहरीर देकर दो स्कूटी सवार बदमाशों पर सोने की चैन लूटने का आऱोप लगाया था,हरकत में आये *मण्डी इंस्पेक्टर नेमचंद सिंह* ने एक टीम का गठन कर इस झपटमार गिरोह के पीछे लगा दी।कल थाना मण्डी के उपनिरीक्षक अतुल कुमार एवम प्रवेज कुमार को सूचना मिली,कि शहर में चैन स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाले बदमाश शकलापुरी रोड पर स्थित एक बंद पकड़े मकान में छुपे बैठे हैं।सब इंस्पेक्टर अतुल कुमार एवम प्रवेज कुमार अपनी एक बडी टीम के साथ उस और ही दौड़े जहां की उनके पास सूचना थी,जैसे ही यह पुलिस टीम लूटेरों के पास पंहुची,तो पुलिस टीम को अपनी और आता दिखाई दे,बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायर झोंक दिया,लेकिन साहसिक पुलिस टीम ने इन तीनों बदमाशों की घेराबंदी कर इन्हें धर दबोचा,जिनके कब्जे मोके से विभिन्न लूट की घटनाओं में प्रयुक्त एक एक्टिवा स्कूटी,सोने की चेन बेचकर 16,500 रूपए नकद,दो नाजायज चाकू,एक देशी तमंचा,जिंदा एवम खोखा कारतूस बरामद किया।पकड़े गए लूटेरों साजेब पुत्र सईद निवासी मंडी समिति रोड,मैसूर पैलेस वाली गली,उवेश उर्फ पिचकन पुत्र मास्टर ताहसीन एवम अनस पुत्र इरशाद निवासी आली का मौहल्ला ने पुलिस टीम को बताया,कि उन्होंने 11 जून की रात को पुराने कलसिया मार्ग से एक महिला की सोने की चेन लूटी थी,उसके बाद हमने बडतला यादगार में भी महिला से चैन लूटने का प्रयास किया था,जिसमें हम विफल रहे,और यही नहीं इसके अलावा भी हम लोगों ने विभिन्न स्थानो पर चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम दिया।इन सभी लूट की घटनाओं में हमने इसी स्कूटी का प्रयोग किया था।जिसका खुलासा आज एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक द्वारा भी पत्रकारो के समक्ष किया गया।इसके अलावा *थाना जनकपुरी प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक विजय सिंह ने मय हमराही फोर्स के सहयोग से क्षेत्र में आपसी भयंकर विवाद कर क्षेत्र की शांति व्यवस्था को भंग करने वाले चार और अभियुक्तों इसरार पुत्र सईद व अफजाल पुत्र सईद दोनों ही भाई निवासी माहिपुरा,यामीन पुत्र यासीन एवम इस्तखार पुत्र यामीन दोनों ही निवासी ग्राम बुखारा दुधानी थाना देहात कोतवाली का शांतिभंग में किया चालान।आपको बता दें,कि इससे पहले भी *इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह* की पुलिस टीम चार अभियुक्तों पर शांतिभंग की कार्रवाई कर चुकी है।और यही नहीं *थाना गंगौह प्रभारी हृदय नारायण सिंह* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक विरेन्द्र कुमार ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से चेकिंग के दौरान ग्राम बुड्ढाखेड़ा के पास से एक गौकश शोएब पुत्र शबदर निवासी ग्राम बुड्ढाखेड़ा को 4 किलो 800 ग्राम गौमांस, तराजू एवम एक नाजायज छुरे के साथ किया गिरफतार।

More Stories
उन्नाव27अक्टूबर25*28.10.2025 को प्रातः 12ः30 बजे से तहसील हसनगंज, जनपद उन्नाव में एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन होना सुनिश्चित हुआ है।
पूर्णिया बिहार27अक्टूबर25*छठ पर्व के अवसर पर यातायात व्यवस्था सुलभ बनाये रखने को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी
लखनऊ27अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर 1 बजे की बड़ी खबरें……………….*