कानपुर देहात 28 जून 24*क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर खाते से रुपये किए पार*
कानपुर देहात।रूरा में क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का झांसा देकर बेकरी दुकानदार के खाते से 20 हजार रुपये की ठगी कर ली। ठगे जाने की जानकारी होने के बाद दुकानदार ने पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
रूरा के बाजार वार्ड में रहने वाले आशीष गुप्ता की बिजली घर के पास बेकरी की दुकान है। आशीष ने पुलिस को बताया कि कस्बा के अकबरपुर रोड स्थित प्राइवेट बैंक के खाते पर एक सप्ताह पूर्व क्रेडिट कार्ड बनवाया था। सुबह एक अज्ञात कालर ने स्वयं को बैंक कर्मी बता कर फोन किया। बैंक द्वारा बनाए गए क्रेडिट की लिमिट और बढ़ाए जाने की बात कही। जिसके बाद उसने ऑनलाइन प्रोफार्मा भरने की बात कहते हुए ओटीपी पूछकर खाते से 20 हजार रुपये पार कर दिए। दुकानदार को शंका हुई और दोबारा पलट कर फोन किया तो मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया गया। वहीं पुलिस ने दुकानदार की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।थाना प्रभारी एसएन सिंह ने बताया लोगों को जागरूक किया जाता है कि अनजान व्यक्ति को ओटीपी साझा न करें। इसके बावजूद लोग प्रलोभन में आकर फंस जाते हैं। दुकानदार की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साइबर सेल की मदद से जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*
More Stories
प्रतापगढ़07जुलाई25*भूलियापुर स्थित वन स्टॉप सेंटर से दो नाबालिग लड़कियां रहस्यमय तरीके से लापता हो गई
सहारनपुर:07जुलाई25*पुलिस मुठभेड हत्या के मुकदमे में 01 लाख का ईनामी शातिर बदमाश घायलावस्था में गिरफ्तार,
नई दिल्ली07जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*