अनूपपुर28जून24*एक वृक्ष मां के नाम ,लगाया शिवहरे दंपति ने जिला जेल परिसर में*
अनूपपुर/ 29 जून पर्यावरण को बनाए रखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के नागरिकों से यह अपील,आवाहन किया है एक पौधा (वृक्ष) अपनी मां के नाम से अवश्य लगाए, उसी से प्रेरित होकर अनूपपुर जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष राजेश शिवहरे ने अपने श्रीमती जी के साथ जिला जेल परिसर में जेलर इंद्रदेव तिवारी के साथ उनकी (अभिरक्षा) में एक नीम का पौधा जिसको उनकी स्वर्गीय पूज्य माताजी अपने हाथों से गमले में लगाया (रोपा) था उसी पौधे को ले जाकर जिला जेल परिसर में लगाया गया है,( विदित हो पूज्य माता जी का विगत वर्ष देहांत हो गया था)उक्त अवसर पर जेलर इंद्रदेव तिवारी सपत्नीक एवं जिला जेल के कर्मचारी भी मौके पर उपस्थित थे, आम जनमानस से यह अपील है एक वृक्ष (पौधा) अवश्य लगाएं आने वाले कल के लिए।
More Stories
सागर6जुलाई25*खुरई के सिविल अस्पताल को केन्द्र सरकार से मिला गुणवत्ता प्रमाण पत्र*
लखनऊ6जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कौशाम्बी6जुलाई25*ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ व्यक्ति की मौत*