पंजाब 26 जून 2024* नई आबादी क्षेत्र में लूटपाट करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने काबूृ किया, पुलिस रिमांड पर
अबोहर, 26 जून (शर्मा/सोनू): फिरोजपुर के डीआईजी अजय मलूजा, फाजिल्का के एसएसपी डॉ. प्रज्ञा जैन के दिशा निर्देशों पर एसपी आप्रेशनल करणवीर सिंह, एसपी हैडक्वाटर रमनीश कुमार चौधरी, एसपीडी प्रदीप संधू, डीएसपी अरूण मुंडन, डीएसपी बल्लुआना देहाती सुखविंद्र सिंह बराड़ द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए नगर थाना 2 के प्रभारी मैडम प्रमिला, एएसआई हरराज सिंह, एएसआई भूपिंद्र सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने नई आबादी क्षेत्र में छीना झपटी करने के आरोप में हिमायु पुत्र अशोक कुमार वासी महात्मा गांधी स्कूल गली नं. 2, आर्य नगरी अबोहर, चिराग सोनी पुत्र सुनील कुमार वासी गली नं. 19 बड़ी पौड़ी अबोहर, सौरभ पुत्र सुधीर वासी गली नं. 8 बड़ी पौड़ी अबोहर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। तीनों आरोपियों को न्यायाधीश सतीश कुमार शर्मा की अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें पुलिस रिमांड पर भेज दिया। नगर थाना 2 की पुलिस ने रमन कुमार पुत्र बनवारी लाल वासी गली नं. 6-7 ठाकर आबदी के बयानों पर उनके साथ लूटपाट करने के आरोप में मुकदमा नं. 67, भांदस की धारा 379बी 34आईपीसी के तहत हिमायु पुत्र अशोक कुमार वासी महात्मा गांधी स्कूल गली नं. 2, आर्य नगरी अबोहर, चिराग सोनी पुत्र सुनील कुमार वासी गली नं. 19 बड़ी पौड़ी अबोहर, सौरभ पुत्र सुधीर वासी गली नं. 8 बड़ी पौड़ी के खिलाफ मामला दर्ज किया था। मामले की जांच जारी है।
फोटो:2, पुलिस पार्टी व आरोपी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
📰दिल्ली 25नवम्बर 25* दिल्ली में 100 वर्ष पुराना काली माता मंदिर तोड़े जाने पर विवाद
New Delhi25/11/25*NEWS HEADLINES TOP 18 BREAKING NEWS ❣️ 👇🏼
कानपुर नगर 25/11/25*शौचालय संचालक पर गंभीर आरोप: खुद को साधु बताने वाला सर्वेश है आपराधिक मानसिकता का व्यक्ति*