November 25, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मिर्जापुर25जून2024*मोटर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की बैठक संपन्न*

मिर्जापुर25जून2024*मोटर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की बैठक संपन्न*

मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक

मिर्जापुर25जून2024*मोटर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की बैठक संपन्न*

मिर्जापुर- मोटर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की बैठक बारॉधा पीएसी रोड स्थित कार्यालय पर संपन्न हुई बैठक को संबोधित करते हुए मंडल अध्यक्ष शैलेश कुमार दुबे ने कहा कि पुल क्षतिग्रस्त नहीं हुआ है पुलों के पास की पटरी भारी वाहन चढ़ जाने कारण क्षतिग्रस्त हो गई है, पुल पर भारी वाहन को लाया जा सकता है प्रशासन अगर चाहे तो क्षतिग्रस्त स्थान को बरी कटिंग करके वाहन को निकाल सकती है अगर पुल बार-बार क्षतिग्रस्त हो रहा है तो गंगापार से औराई तक फोन लेने बनाने का क्या मतलब अगर उधर फोन लाइन बनाया गया है तो पुल के बगल में एक और पुल बनाया जा सकता था मगर सरकार का ध्यान इस तरफ गया ही नहीं इस बात को लेकर के मोटर संगठन की एक टीम कल जिलाधिकारी से भी मिलेगी। बैठक में जसवंत सिंह सरना, जसविंदर सिंह, धर्मपाल सिंह सरना, अशोक दुबे,अन्य पदाधिकारी गण और व्यापारी उपस्थित रहे।