November 26, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

वाराणसी25जून2024*वाराणसी में होगी अग्निवीर सेना भर्ती

वाराणसी25जून2024*वाराणसी में होगी अग्निवीर सेना भर्ती

वाराणसी25जून2024*वाराणसी में होगी अग्निवीर सेना भर्ती

वाराणसी से प्राची राय यूपीआजतक

वाराणसी। कैटोमेन्ट स्थित रणबांकुरे मैदान में अगस्त में अग्निवीर सेना भर्ती रैली होगी। 4 से 21 अगस्त तक होने वाली रैली में वाराणसी समेत पूर्वांचल के 12 जिलों के उन अभ्यर्थियों को मौका मिलेगा, जिन्होंने अप्रैल-मई 2024 में आयोजित आनलाइन कामन एंट्रेंस एग्जाम (सीईई) पास किया है।
छावनी सेना भर्ती कार्यालय के अनुसार भर्ती अग्निवीर जीडी, अग्निवीर क्लर्क/एसकेटी, अग्निवीर टेक्निकल के रिक्त पदों के लिए की जा रही है। इस रैली में पूर्वांचल के 12 जिलों मऊ, बलिया, आज़मगढ़, देवरिया, गोरखपुर, गाजीपुर, संत रविदास नगर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली,जौनपुर और वाराणसी के अभ्यर्थियों को मौका मिलेगा। सेना भर्ती कार्यालय की ओर से अभ्यर्थियों की सहूलियत के लिए हेल्प लाइन नंबर 0542-2506655/ 7518900198 जारी किया गया है। ऐसे में सेना के अधिकारियों ने अभ्यर्थियों को आगाह किया है कि वे सतर्क रहें और दलालों का शिकार न बनें या किसी अनुचित साधन का सहारा न लें, सर्वश्रेष्ठ उम्मीदवारों का चयन होगा।

Taza Khabar