मथुरा25जून24* महिला ने अपने बच्चों को वापस पाने के लिए एसएसपी से लगाईं न्याय की गुहार
मथुरा से कुमारी सोनम की रिपोर्ट यूपीआजतक
मथुरा आपके टीवी व मोबाइल स्क्रीन पर दिख रही यहां महिला नीलम पत्नी स्वर्गीय नहने उर्फ नेहनू पुत्री रामनिवास गांव लाडपुर थाना रिफाइनरी जिला मथुरा पूर्व में रहती थी अब हाल ही में नीलम ग्राम दतलाना थाना सोरों जिला कासगंज रहने लगीं है हम आपको बताते चलें कि नीलम का कहना है कि शिशु शनि 6 वर्ष,एश उर्फ ऐशू 4 वर्ष,गुरू पौने दो वर्ष है तीनो बच्चे नेहने उर्फ नहनू पुत्र सियाराम से है नीलम ने दूसरी शादी नहीं की है दिनांक 1-8-2022 को उसके ससुरालीजनो ने घर मारपीट की और पति को उलाहने दिये पति ने उनके उलाहने से पीडित होकर आत्म हत्या कर ली नीलम एवं उसके परिवारीजनों को पति की आत्म हत्या के झूठे केस में फंसा कर जेल भिजवा दिया और उपरोक्त तीनो शिशुओ को नीलम से छीन लिया उसी समय से उपरोक्त तीनो शिशु विपक्षीगणों के पास है नीलम ने उक्त मुकदमा में जेल से रिहा होने के बाद अपने उपरोक्त नावालिग शिशुओं की अभिरक्षा के लिए ससुरालीजनो से काफी प्रयास किये हैं लेकिन उन्होने नीलम के नावालिग शिशुओ की अभिरक्षा नहीं दी है नीमल ने दिनांक 29/8/2023 को माननीय न्यायालय में लिखित प्रार्थना पत्र देकर अपने तीनों उठ बच्चों को लेने के लिए अर्जी लगा चुकी है आज दिनांक 24/6/2024 को नीलम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा को लिखित शिकायत पत्र देकर अपने तीनों बच्चों को लेने की गुहार की है

More Stories
लखनऊ २० जनवरी २६*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………
नई दिल्ली २० जनवरी २६*आज का राशिफल* *20 जनवरी 2026 , मंगलवार*
नई दिल्ली २० जनवरी२६*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*