बाराबंकी19जून24*रेलवे स्टेशन पर एएनटीएफ पुलिस ने चलाया नशा मुक्ति अभियान
बाराबंकी से शोभित शुक्ला की रिपोर्ट यूपीआजतक
बाराबंकी। पुलिस उपाधीक्षक एएनटीएफ राजवीर सिंह गौर के निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक थाना एएनटीएफ बाराबंकी अयनुद्दीन के पर्यवेक्षण में पुलिस द्वारा बीती 12 जून से आगामी 26 तारीख तक जिले में नशे से मुक्ति जीवन से दोस्ती की थीम पर नशा मुक्त भारत पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जिसमें विभिन्न चाक-चौराहों पर एंटीनाकोटिक्स पुलिस के जवान लोगों से नशा न कर जीवन से दोस्ती करने की अपील कर रहे है। जिसके क्रम में बुधवार को शहर के रेलवे स्टेशन पर नशा मुक्ति अभियान चलाया गया। जिसमें लोगों को एक युद्ध नशे विरुद्ध लड़ने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही बताया गया कि जिसने भी नशे को अपनाया है वह जीवन भर पछताया है। मादक पदार्थों का उपयोग और इनका व्यापार करना एक दंडनीय अपराध है। इसके संबंध में पूर्व में पुलिस द्वारा की गई कार्यवाहियों को भी बताकर लोगों को नशा के जंजाल से दूर रहने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान उप निरीक्षक एएनटीएफ सूरज सिंह, आरक्षी गौरव तिवारी सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।

More Stories
कानपुर देहात २२ जनवरी २६*शासन के निर्देशानुसार डीएम के निर्देशन में चलाया जा रहा सड़क सुरक्षा माह
पूर्णिया बिहार21जनवरी 26* कस्बा के विकास को मिलेगा नया आयाम, विधायक नितेश कुमार का गर्म जोशी से इस्तकबाल
प्रयागराज २२ जनवरी २६**योगी आदित्यनाथ की सरकार का शंकराचार्य पर अगला वार।*