कानपूर नगर 19 जून 24*नवनिर्मित रेलवे ओवर ब्रिज को बिना उद्घाटन के ही हुआ चालू*
कानपुर महानगर के क्षेत्र पनकी में चल रहे निर्माणाधीन 660 मेगावाट विद्युत परियोजना के अंतर्गत रेलवे लाइन के ऊपर बनाए जा रहे ओवर ब्रिज पुलों का निर्माण पिछले दो वर्षों से चल रहा था । जिनका उद्घाटन किए बगैर ही लोगों के द्वारा पुल का शुभारंभ कर दिया गया । जहां यातायात व्यवस्था को और अधिक सुगम बनाने में सहायक सिद्ध हो रहा है । यह रेलवे ओवरब्रिज पनकी के भाटिया होटल से पंचमुखी हनुमान मंदिर के बीच पड़ने वाले ओवरब्रिज का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। जहां केवल मार्ग प्रकाश की व्यवस्था अभी पूर्ण नहीं हो सकी है लेकिन फिर भी जाम के चलते हैं वाहन मालिकों द्वारा ओवर ब्रिज का आवागमन शुभारंभ कर दिया गया । इसे हल्के भारी वाहनों का चलना क्षेत्र में लोगों की खुशी नजर आ रही है । कि अब कोयला रेल की आवागमन होने पर घंटों खड़े रहने से मुक्ति मिल गई है । इससे ओवरब्रिज के माध्यम से लोग आसानी से इधर से उधर आ जा सकेंगे यह ओवर पुल का निर्माण कछुआ चाल से चल रहा था । परंतु आचार संहिता के चलते इसे चालू नहीं कराया जा सका था अब आचार संहिता समाप्त होते ही ओवरब्रिज के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा कार्य को पूरा कर लोगों के आवागमन को चालू कर दिया गया है अब इस मार्ग पर आसानी से बिना रुके वाहनों का आवागमन होता रहेगा और पंचमुखी हनुमान मंदिर के लिए सुंदरता सुगमता भक्तों के लिए सरलता मिल सकेगी
More Stories
मिर्जापुर: 1जुलाई 25 *नगर विधायक ने स्कूल चलो अभियान को झंडी दिखा कर किया शुभारम्भ*
अयोध्या01जुलाई25*दबंगों ने महिलाओं तथा बच्चों को बर्बरता पूर्वक पीटा, ढ़ाया कहर
रोहतास01जुलाई25*अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता सप्ताह* *01 जुलाई 2025 से 6 जुलाई 2025 तक*