बाराबंकी17जून24*वापस हुए 60 हजार, पीड़िता ने साइबर पुलिस का जताया आभार
बाराबंकी। जिले की साइबर पुलिस ने सोमवार को एक पीड़िता के खाते से निकाले गए 60 हजार रुपयों को उसके दिए गए खाते में वापस करा दिया। जिसके लिए पीड़िता ने साइबर पुलिस का आभार जताया है। बता दें कि पीड़िता पूनम सिंह निवासी पुलिस लाइन ने जिले की साइबर पुलिस को सूचना देकर बताया कि उसके खाते से यूपीआई के माध्यम से फ्रॉड कर 60 हजार रुपये निकाल लिए गए है। मामले की जानकारी पर पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने तत्काल साइबर थाना पुलिस को त्वरित कार्यवाही कर पीड़िता की शत प्रतिशत धनराशि वापस कराने के लिए निर्देशित किया। जिसके क्रम में जिले की साइबर थाना पुलिस ने सोमवार को संबंधित मर्चेंट से पत्राचार कर पीड़िता के खाते से निकाली गई सम्पूर्ण धनराशि को वापस करा दिया।
More Stories
मथुरा04जुलाई25* देशभर के नगर निकाय प्रतिनिधियों से हुआ विचार-विमर्श, केंद्रीय मंत्रियों ने किया मार्गदर्शन
मथुरा04जुलाई25* नावालिग को बहला फुसलाकर भगा ले जाने व बलात्कार करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल
अयोध्या04जुलाई25* रूदौली में विधायक रामचंद्र यादव ने किया पौधरोपण अभियान का आगाज