बाराबंकी17जून24*गंगा दशहरा पर जिले की सातों नदियों की हुई आरती
बाराबंकी। प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी गंगा दशहरा पर जिले की सातों नदियों की आरती की गई। किसी भी क्षेत्र की जीवन रेखा कहलाई जाने वाली नदियों को सम्मान देने की यह पहल सराहनीय है। बता दें कि विगत तीन वर्षों से जिले के धर्म जागरण मंच के संयोजक अधिवक्ता अमित अवस्थी के निर्देश में जिले की सभी नदियों की आरती सहित पूजन किया जाता है। रविवार शाम धर्म जागरण मंच के संयोजक सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने सरयू, सुमली, कल्याणी, कौशिकी (रेठ ), जमुनिया, रारी व आदि गंगा गोमती का आरती कर विधवत पूजन किया। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शेखर हरायण, पूर्व प्रधान रामदुलारे मिश्र, विष्णु मौर्य, संगीत पाठक, रवि जायसवाल, मन्ना राम मिश्र, सीता देवी, रामा व अनुसुइया सहित बड़ी संख्या में अन्य लोग उपस्थित रहे।
More Stories
लखनऊ4जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अभी तक की बड़ी खबरें……………….*
हरदोई04जुलाई25* पिहानी आईटीआई में वृक्षारोपणः ब्लॉक प्रमुख और वन रेंज अधिकारी ने मां के नाम लगाए पौधे
एटा4जुलाई25*एटा- खून से लथपथ अवस्था में मिला युवती का शव- निर्मम हत्या की जताई जा रहीं आशंका,